Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Attempt to take pictures from hi tech panel in Ram temple

राम मंदिर में हाई-टेक चश्मे से तस्वीरें लेने की कोशिश, गुजरात का युवक हिरासत में

  • गुजरात के वडोदरा के रहने वाले जानी जयकुमार नामक इस युवक को मंदिर में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरा चश्मे से तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को चकमा देकर हाई-टेक कैमरा चश्मे के जरिए तस्वीरें लेने वाला एक युवक हिरासत में लिया गया है। गुजरात के वडोदरा के रहने वाले जानी जयकुमार नामक इस युवक को मंदिर में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरा चश्मे से तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया।

सोमवार को आरोपी युवक ने सुरक्षा चौकियों को पार करते हुए मंदिर के सिंहद्वार तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। वहां कैमरे की चमकती लाइट ने सुरक्षाकर्मियों का ध्यान खींचा, जिसके बाद उसे तुरंत रोका गया। एसपी (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया, "इस चश्मे में दोनों तरफ कैमरे लगे हैं और इसमें तस्वीरें खींचने के लिए एक बटन भी है। इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये है।"

सुरक्षाकर्मी अनुराग बाजपेयी की सतर्कता की वजह से युवक को समय रहते पकड़ लिया गया। एसपी दुबे ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि बाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, मंदिर परिसर में सुरक्षा के चलते तस्वीरें और वीडियो लेने पर सख्त पाबंदी है। बावजूद इसके, आरोपी ने हाई-टेक उपकरण का इस्तेमाल कर नियम तोड़ा।

अब सवाल यह उठता है कि युवक आखिरकार इतनी हाई-टेक योजना बनाकर मंदिर की तस्वीरें क्यों खींच रहा था? पुलिस ने बताया कि युवक एक व्यवसायी है और उससे गहन पूछताछ जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें