Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Attempt to burn Sadhvi alive by sprinkling petrol in Mathura Police arrested the Sadhu

मथुरा में पेट्रोल छिड़ककर साध्वी को जिंदा जलाने की कोशिश, कमर तक झुलसी; पुलिस ने साधु को दबोचा

  • मथुरा में सोमवार रात एक बुजुर्ग साध्वी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। कमर तक झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एक साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 10:20 AM
share Share

यूपी के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार की रात एक बुजुर्ग साध्वी वेशधारी महिला पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। कमर तक झुलसी महिला को आनन-फानन में राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही पुलिस ने बुधवार को एक साधु को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना वृंदावन के केशव धाम चौकी क्षेत्र के चैतन्य विहार का है। मध्य प्रदेश के विदिशा के बोराई गांव की रहने वाली 55 साल की शारदा देवी आश्रम के सामने सड़क किनारे करीब एक महीने से झुग्गी डालकर रह रही थीं। सोमवार की रात ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उन्हें जलाने का प्रयास किया गया, जिसमें उसके पैर झुलस गये और आग की लपट ने कमर तक के हिस्से को चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़े:साधु के भेष में मठ में पहुंचा गैर समुदाय का युवक, आईडी ने खोली पोल

आनन-फानन में उन्हें वृन्दावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें मंगलवार को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने विक्रम नाम के साथी साधु पर जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर साथी साधु विक्रम की तलाश में तीन टीम बनाई और उसे वृन्दावन में ही दबोच लिया गया। अब उससे घटना के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया विक्रम साधू है या नहीं इस बाबत भी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें