Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Atiq Ahmed s henchmen Saddam and Lalla Gaddi confiscated land Administration takes possession

अतीक अहमद के गुर्गों सद्दाम और लल्ला गद्दी की कुर्क जमीन पर काबिज हुआ प्रशासन

माफिया अतीक अहमत के गुर्गों गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की पिछले सप्ताह कुर्क की गई जमीन पर प्रशास काबिज हो गया है। तीन बीघा इस जमीन की फिलहाल कीमत 5.29 करोड़ है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बरेली, प्रमुख संवाददाताTue, 25 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
अतीक अहमद के गुर्गों सद्दाम और लल्ला गद्दी की कुर्क जमीन पर काबिज हुआ प्रशासन

माफिया अतीक गैंक के गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की कुर्क प्रॉपर्टी पर मंगलवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ कब्जा ले लिया। हरुनगला स्थित तीन बीघा जमीन पर प्रशासक ने अपना बोर्ड लगा दिया। जमीन की कीमत 5.29 करोड़ है। पुलिस ने प्रॉपर्टी पर कब्जा लेने से पहले ढोल के साथ मुनादी भी कराई गई।

अतीक के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसका गुर्गा रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने बरेली में खूब प्रॉपर्टी एकत्र की थी। अतीक-अशरफ की मौत के बाद सद्दाम और लल्ला गद्दी और पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता चला गया। पुलिस ने सद्दाम और लल्ला गद्दी समेत 11 के खिलाफ पिछले साल फरवरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। सद्दाम पर नौ और लल्ला गद्दी के खिलाफ 5 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर पिछले सप्ताह डीएम रविंद्र कुमार ने सद्दाम और लल्ला गद्दी की हरुनगला स्थित गाटा संख्या 530 व 531 क्षेत्रफल 1.5810 हेक्टेयर में से 1/10 भाग यानि करीब 3 बीघा जमीन कु र्क की थी। डीएम ने एसडीएम सदर को कुर्क प्रॉपर्टी का प्रशासक नियुक्त किया है। मंगलवार को एसडीएम सदर तहसील की टीम और बिथरी-बरादरी थानों की पुलिस के साथ कब्जा लेने पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:अतीक अहमद के दोनों बेटों पर शिकंजा, गैंगस्टर लगा, उमर को ED कोर्ट से राहत भी

तहसील की टीम ने जमीन की पैमाइश की। उसके बाद कब्जा लिया। पुलिस ने जमीन पर बोर्ड लगा दिया है। कुर्क जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सद्दाम के सहयोगी जाहिद, इलियास व राशिद समेत कई लोगों संपत्तियों की जांच भी जा रही है। पुलिस की रिपोर्ट पर जल्दी प्रॉपर्टी को कुर्क किया जाएगा।

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार कुख्यात अपराधी अतीक अहमद व अशरफ अहमद के सगे रिश्तेदार गैंगस्टर अब्दुल समद उर्फ सद्दाम व मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने अवैध रूप से प्रॉपर्टी अर्जित की थी। हरुनगला में 3 बीघा जमीन को गैंगस्टर एक्ट के प्रावधान के तहत जब्त कर लिया गया। जमीन पर प्रशासन का कब्जा रहेगा।

गौरतलब है कि दो साल पहले फरवरी में ही राजू पाल की हत्या में गवाह उमेश पाल की अतीक के लोगों ने बम और गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के बाद अतीक के गैंग ही नहीं परिवार पर भी शिकंजा कस दिया गया था। अतीक के बेटे तक को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। अतीक और उसका भाई अशरफ को तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी में मार दिया था। इसी के बाद से अतीक के गुर्गों पर शिकंजा और कस गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें