Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mafia Atiq Ahmed both sons 15 were accused of being gangsters Umar also got relief from ED court

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर शिकंजा, गैंगस्टर लगा, उमर को ED कोर्ट से राहत भी मिली

माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर को गुरुवार को राहत के साथ आफत का सामना करना पड़ा। एक तरफ मनीलांड्रिंग के केस में ईडी कोर्ट से जमानत मिल गई तो दूसरी तरफ भाई समेत 15 पर उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर भी लग गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराज/लखनऊ, विधि संवाददाताFri, 25 Oct 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर को गुरुवार को राहत के साथ आफत का सामना करना पड़ा। एक तरफ मनीलांड्रिंग के केस में ईडी कोर्ट तथा देवरिया से व्यापारी के अपहरण के मुकदमे में सीबीआई की विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। दूसरी तरफ उमर के साथ उसके भाई अली अहमद समेत 15 के खिलाफ प्रयागराज में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच-पांच लाख के इनामी तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान भी शामिल हैं। माफिया अतीक के अधिवक्ता रहे खान शौलत हनीफ और विजय मिश्र के नाम भी इस गैंग में शामिल हैं।

लखनऊ ईडी कोर्ट से मनीलॉंड्रिंग में जमानत

लखनऊ की ईडी कोर्ट में उमर के वकील आमिर नकवी ने जमानत अर्जी पर बहस करते हुए कहा कि मनी लांड्रिंग के जिन आरोपो में उसे अभियुक्त बनाया गया है उनमें मात्र छह माह की सजा का प्रवधान है और आरोपी इससे ज्यादा समय से जेल में है। लिहाजा उसे जमानत दी जाये। कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद आरोपी को 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया।

इसके बाद उमर अहमद को देवरिया से व्यापारी के अपहरण के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया, जहां मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। तारीख लगने के बाद आरोपी उमर को वापस जेल भेज दिया गया। पत्रावली के मुताबिक 28 दिसंबर 2018 को प्रापर्टी डीलर मोहित जायसवाल ने कृष्णा नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने अपने गुर्गों के जरिए गोमती नगर स्थित ऑफिस से उसका अपहरण करवा लिया तथा देवरिया जेल जाकर उसके साथ मारपीट की तथा उससे सादे पन्ने पर दस्तखत करने कहा। जब उसने दस्खत करने से इनकार किया तब अतीक अहमद, उसके बेटे उमर तथा गुरफान, फारुख , गुलाम व इरफान ने मिलकर उसे बुरी तरह से तमंचे व रॉड तथा पट्टे से पीटा।

प्रयागराज में उमर और अली समेत 15 पर गैंगस्टर

उधर प्रयागराज में अतीक अहमद के दोनों बेटों अली अहमद, उमर समेत 15 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच-पांच लाख के इनामी तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान भी शामिल हैं। माफिया अतीक के अधिवक्ता रहे खान शौलत हनीफ और विजय मिश्र के नाम भी इस गैंग में शामिल हैं।

यह कार्रवाई चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में की गई है। धूमनगंज पुलिस की रिपोर्ट पर अली अहमद, मो.उमर, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, मो.अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मो.सजर, शारुक उर्फ शाहरुख, खान शौलत हनीफ, अखलाख अहमद, विजय कुमार मिश्र, सदाकत खान, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस गैंग का लीडर अतीक का बेटा अली अहमद है, जबकि अन्य सक्रिय सदस्य हैं। वर्तमान में उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी जेल में बंद है।

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह पर साजिश के तहत सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने में सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक यह गैंग लीडर व सक्रिय सदस्यों का एक संगठित गिरोह है। गैंग लीडर अली अहमद अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, जमीन पर अवैध कब्जा, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी जैसे अपराध को अंजाम देता है। इस गिरोह ने 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की बम-गोली मारकर हत्या की थी जिसमें दो सरकारी गनर भी मारे गए थे।

इन पर हुई है कार्रवाई

1.गैंग लीडर अली अहमद निवासी चकिया, खुल्दाबाद

2. सक्रिय सदस्य मो. उमर निवासी चकिया, खुल्दाबाद।

3. सक्रिय सदस्य कैश अहमद निवासी जीआई कसारी मसारी,धूमनगंज।

4. सक्रिय सदस्य राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला निवासी जाफरपुर पश्चिम शरीरा, कौशाम्बी।

5. सक्रिय सदस्य मो. अरशद कटरा निवासी पुराना कटरा निकट काली माता मंदिर,कर्नलगंज।

6. सक्रिय सदस्य नियाज अहमद निवासी हरवारा थाना धूमनगंज।

7. सक्रिय सदस्य इकबाल अहमद उर्फ मो० सजर निवासी जयन्तीपुर सुलेमसराय,धूमनगंज।

8. सक्रिय सदस्य शारुक उर्फ शाहरुख निवासी पिन्डारी करारी, कौशाम्बी।

9. सक्रिय सदस्य खान शौलत हनीफ निवासी प्रीतमनगर, धूमनगंज।

10. सक्रिय सदस्य अखलाक अहमद निवासी चस्में वाली गली भवानी नगर थाना नौचन्दी, मेरठ।

11. सक्रिय सदस्य विजय कुमार मिश्र पुत्र सन्तोष मिश्र निवासी ककरा, सरायइनायत हालपता स्टेनली रोड,कैंट।

12. सक्रिय सदस्य सदाकत खान निवासी ग्राम बारा गहमर, गाजीपुर।

13. सक्रिय सदस्य गुड्डू मुस्लिम निवासी लाला की सराय, शिवकुटी हालपता चकनिरातुल, खुल्दाबाद।

14. सक्रिय सदस्य अरमान निवासी एमजी मार्ग सिविल लाइन्स।

15. सक्रिय सदस्य साबिर निवासी मरियाडीह, पूरामुफ्ती।

उमेश पाल हत्याकांड में अभी इनकी है तलाश

उमेश पाल हत्याकांड में अभी शूटर गुड्‌डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं। साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी की तलाश चल रही है। सभी पर इनाम घोषित है।

उमेश पाल हत्याकांड में इनके खिलाफ दाखिल है चार्जशीट

उमेशपाल हत्याकांड में पहली चार्जशीट मई 2023 में आरोपी सदाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी। इसके बाद 17 जून 2023 को दूसरी चार्जशीट अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, इक़लाक अहमद और छह अन्य के खिलाफ दाखिल की गई थी। तीसरी चार्जशीट अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ अक्तूबर 2023 में दाखिल की गई थी। अतीक के बेटे उमर और अली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल की गई थी। पांचवी चार्जशीट गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ दाखिल की है।

मुठभेड़ में मारे गए ये आरोपी

इस हत्याकांड के अन्य हमलावरों में माफिया अतीक का बेटा असद और गुलाम हसन 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। इससे पहले, अन्य हमलावर विजय चौधरी और अरबाज़ भी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। वहीं अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें