Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atiq ahmed nephew arrested with a gun, was wanted in a Rs 10 lakh extortion case

अतीक अहमद का भांजा तमंचे के साथ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित

प्रयागराग में पुलिस ने अतीक अहमद के भांजा मोहम्मद जका को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। मोहम्मद जका दस लाख रुपये रंगदारी मांगने व मारपीट करने के मामले में वांछित था। इस मामले में पिता पहले जेल जा चुके हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताFri, 27 Dec 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात माफिया स्वर्गीय अतीक अहमद के भांजा मोहम्मद जका को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। मोहम्मद जका दस लाख रुपये रंगदारी मांगने व मारपीट करने के मामले में वांछित था। इसी मामले में आरोपी का पिता मोहम्मद अहमद सहित तीन लोग पहले ही जेल जा चुके हैं।

करेली निवासी साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में पूरामुफ्ती थाने में अतीक अहमद के रिश्तेदार मरियाडीह निवासी मोहम्मद अहमद सहित आधा दर्जन लोगों पर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मोहम्मद अहमद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मोहम्मद अहमद का बेटा एवं वांछित मोहम्मद जका फरार चल रहा था। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात लगभग 11 बजे आरोपी मोहम्मद जका को मरियाडीह मार्ग पर घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद जका कार से भागने की फिराक में लगा था। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें:अतीक के बेटे अली समेत 10 पर एक और गैंगस्टर की तैयारी

अतीक के गुर्गे पर भूमि कब्जाने का आरोप, जांच शुरू

उधर, कौशाम्बी के चायल पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने माफिया अतीक के गुर्गे पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। दावा किया है कि उनकी भूमि प्रयागराज की सदर तहसील क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपल गांव में है। इससे सटे चकमार्ग की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है। भूमि का सीमांकन करने के लिए सदर एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर दी है। चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार ने आरोप लगाया कि कि शाहा उर्फ पीपल गांव में उन्होंने वर्ष 2020 में 947 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। शाहा उर्फ पीपल गांव निवासी माफिया अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य जय प्रकाश दुबे ने चकरोड पर कब्जा कर लिया। दबंगई कर अवैध प्लॉटिंग कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें