Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparations are being made to arrest 10 more gangsters including Atiq's son Ali

अतीक के बेटे अली समेत 10 पर एक और गैंगस्टर की तैयारी, अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी होगी

अतीक के बेटे अली समेत 10 पर एक और गैंगस्टर की तैयारी है। अब करेली पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है। इसके तहत आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।Tue, 17 Dec 2024 05:56 AM
share Share
Follow Us on

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उसके सहयोगियों पर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। करेली पुलिस ने अली समेत 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी होगी। रिपोर्ट में अली के अलावा उसके साथी सैफ माया, आरिफ कचौली, तालिब, कुल्लू और अन्य शामिल हैं।

करेली पुलिस ने अली और सैफ माया के खिलाफ सबसे पहले रंगदारी के मामले में शिकंजा कसा था। आरोप था कि अतीक के कहने पर अली अपने साथियों के साथ बुलडोजर लेकर करेली के जिशान के प्लॉट पर पहुंचा था। जिशान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और रकम न देने पर जमीन अली की मां शाइस्ता परवीन के नाम करने की धमकी दी गई थी। इस दौरान हुई झड़प में पुलिस ने सैफ माया समेत दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। फरार अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, हालांकि बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

धूमनगंज पुलिस ने पहले ही दर्ज किया था गैंगस्टर का केस

उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस ने अली समेत 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। गैंग चार्ट में अतीक के दूसरे बेटे अली अहमद को गैंग का लीडर बताया गया है। गैंग के अन्य सदस्य उसके बड़े भाई उमर, बहनोई अखलाक, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश, मोहम्मद अरशद, नियाज अहमद, अरशद कटरा, शाहरुख और सदाकत खान बताए गए हैं। इसके अलावा पांच-पांच लाख के इनामी फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी इस गैंग में शामिल है। अतीक के वकील विजय कुमार मिश्रा और खान सौलत हनीफ को भी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें