Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Assistant Teacher Recruitment 2018 No posting after 14 months of selection proposal stuck in government

Assistant Teacher Recruitment 2018: चयन के 14 महीने बाद भी तैनाती नहीं, शासन में फंसा प्रस्ताव

जीआईसी में सहायक अध्यापक भर्ती 2018 मामले में चयन के 14 महीने बाद भी 435 शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। आयोग ने 28 जून 2023 को परिणाम घोषित किया था। 17 से 24 जुलाई तक अभिलेख सत्यापन कराया गया था। शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती का प्रस्ताव शासन में फंसा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Sep 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

राजकीय विद्यालयों में चयन के 14 महीने बाद भी 413 सहायक अध्यापकों और लगभग 22 प्रवक्ता की तैनाती नहीं हो सकी है। चयनित अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय से लेकर लखनऊ तक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। राजकीय विद्यालयों में एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा 2018 में अवशेष श्रेष्ठता सूची से आठ विषयों के चयनित 413 अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जून 2023 को घोषित किया था। आयोग परिसर में 17 से 25 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया और उसके बाद सितंबर अंत तक सभी अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन चयनित शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द उनकी तैनाती नहीं हुई तो माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय लखनऊ पर प्रदर्शन और आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। अपरनिदेशकराजकीय, अजय कुमार द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अवशेष श्रेष्ठता सूची से चयनित शिक्षकों के ऑनलाइन पदस्थान का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। जल्द ही इनकी तैनाती होगी।

ये भी पढ़ें:Rain Alert: पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश के आसार, आज से छाएंगे काले बादल

पदोन्नति के लिए मांगी गोपनीय आख्या
अधीनस्थ राजपत्रित (महिला शाखा) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए पात्रता सूची में आ रही राजकीय विद्यालयों की 116 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं की गोपनीय आख्या एवं अन्य अभिलेख चार अक्तूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखा है। चेतावनी दी है कि यदि किसी पात्र शिक्षिका की पदोन्नति गोपनीय आख्या के अभाव में बाधित होती है तो संबंधित कर्मचारी और अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

निर्देशित किया है कि अपने-अपने मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी दिव्यांग प्रवक्ता, सहायक अध्यापिका (जिनकी सेवाएं क्रमश-तीन एवं 12 वर्ष पूरी हो गई है) का नियुक्ति पत्र, कार्यभार ग्रहण की तिथि, दिव्यांग प्रमाणपत्र की छायाप्रति एवं पिछले पांच वर्षों की गोपनीय आख्या शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे रिक्तियों के सापेक्ष ज्येष्ठता क्रम में पदोन्नति के लिए चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

एलटी (सहायक अध्यापक) ग्रेड में 19 अक्तूबर 2016 के पूर्व मंडल परिवर्तन कराने वाली शिक्षिकाओं का नवीन मंडल में कार्यभार ग्रहण तिथि से नियमानुसार वरिष्ठता निर्धारित/पात्रता परिधि में आने पर पदोन्नति पर विचार किया जाएगा। यदि किसी शिक्षिका की त्रुटिपूर्ण या तथ्यों को छिपाते हुए ज्येष्ठता निर्धारित है, तो उनकी पदोन्नति पर विचारनहींहोगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें