Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़as soon as the house was measured 2 animal smugglers reached court surrendered in fear of bulldozer action

घर की पैमाइश होते ही कोर्ट पहुंच गए 2 पशु तस्‍कर, बुलडोजर एक्‍शन के खौफ में सरेंडर

  • दोनों पशु तस्‍कर गोरखपुर के गुलरिहा के अलावा कैंट और शाहपुर थाने में दर्ज पशु तस्करी के मुकदमे में वांछित थे। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नम्बर 2 के रहने वाले इन पशु तस्करों की जमीन और मकान की पिछले दिनों पुलिस ने पैमाइश कराई थी। इसके बाद बुलडोजर चलने का डर बैठ गया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाद, गुलरिहाSat, 22 Feb 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
घर की पैमाइश होते ही कोर्ट पहुंच गए 2 पशु तस्‍कर, बुलडोजर एक्‍शन के खौफ में सरेंडर

घर पर बुलडोजर चलने के खौफ में गुरुवार को गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के दो पशु तस्करों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों गुलरिहा के अलावा कैंट और शाहपुर थाने में दर्ज पशु तस्करी के मुकदमे में वांछित थे। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नम्बर दो के रहने वाले इन पशु तस्करों की जमीन और मकान की पिछले दिनों पुलिस ने पैमाइश कराई थी। इसके बाद से ही बुलडोजर चलने का डर बैठ गया था।

गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी अनूप यादव, सतीश यादव और सोलू यादव लगातार कई वर्षों से पशु तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त हैं। उनके खिलाफ गुलरिहा, कैंट और शाहपुर समेत कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:16 लाख नहीं प्र‍ति हेक्‍टेयर 2 करोड़ देना होगा मुआवजा, काश्तकारों ने जीती जंग

कैंट और शाहपुर पुलिस ने तीनों पर गैंगस्टर की कार्यवाही कर चुकी है। सतीश व अनूप गुलरिहा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। इसके बावजूद सतीश व अनूप पशु तस्करी कर रहे थे। तीनों आरोपितों द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति से गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवाकपुर नंबर दो स्थित दहला में प्राथमिक पाठशाला, पंचायत भवन व खेल के मैदान पर अवैध कब्जा करके भवन निर्माण कर रखा है।

8 फरवरी को कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह, गुलरिहा इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ सरकारी जमीन की पैमाईश करा कर आरोपितों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को चिन्हित किया था। पुलिस का कहना है कि कार्यवाही के डर से सतीश यादव और अनूप ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं पशु तस्कर सोलू को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया था।

ये भी पढ़ें:पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत; 7 घायल

वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर बेलीपार पुलिस ने फरार चल रहे एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के लक्ष्मीपुर धनगड़वा निवासी अतहर आलम के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, दो सितंबर 2020 को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपित का नाम सामने आया था, तभी से फरार चल रहा था। अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि गोरखपुर के गुलरिहा के रहने वाले दो पशु तस्करों ने सरेंडर किया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है और यह फरार चल रहे थे। पशु तस्करों की अवैध कमाई से अर्जित सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें