Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़couples were captured on camera going in and out of rooms with their faces covered video revealed secret of prostitution

आते-जाते कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया कमरों के अंदर का राज

ग्रामीणों की शिकायत और 21 अप्रैल को पुलिस की रेड के बाद एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह ने नायब तहसीलदार जीवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम गठित कर 24 अप्रैल को होटल की जांच कराई थी। पूछताछ में होटल संचालकों से जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज मांगी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज डिलीट होने की बात कही थी।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 27 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
आते-जाते कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया कमरों के अंदर का राज

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। होटल के अंदर मुंह बांधे जोड़े सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। होटल के कुछ वीडियो वायरल होने पर अब एसडीएम ने जांच करने वाली टीम के साथ सोमवार को बैठक बुलाई है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के आधार और जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की तैयारी है।

दरअसल, ग्रामीणों की शिकायत और 21 अप्रैल को पुलिस की रेड के बाद एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह ने नायब तहसीलदार जीवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में चार सदस्य टीम गठित कर 24 अप्रैल को होटल की जांच कराई थी। पूछताछ में होटल संचालकों से जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज मांगी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज डिलीट होने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी, अलर्ट मोड पर एसएसबी

जबकि शनिवार को होटल के भीतर की 21 अप्रैल की फुटेज वायरल हुई है। इस फुटेज में एक महिला जो (पूर्व में जिला पंचायत सदस्य थी) और एक बालक काउंटर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं मुंह बांधे जोड़े कमरों से बाहर भीतर निकलते और काउंटर पर पैसा पकड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं काउंटर पर बैठी महिला काउंटर संभालने वाले बालक से पैसे लेते नजर आ रही है।

देहात क्षेत्र में बदनाम हुआ होटल

देह व्‍यापार को लेकर संबंधित होटल की देहात क्षेत्र में बदनामी हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इस होटल के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों गोरखपुर के एक हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसके बाद जिले के कई होटलों में छापेमारी और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। दो जनवरी को रामगढताल थाने में एक किशोरी के गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़ें:आतंकियों के खिलाफ होगा सर्जिकल स्‍ट्राइक, दरिंदों की उल्‍टी गिनती शुरू: मंत्री

पुलिस ने उस मामले की जांच शुरू की तो कई और मामले भी पता चले। शाहपुर थाने में 10 जनवरी को गोरखपुर के कैंपियरगंज की किशोरी और 13 जनवरी को देवरिया की किशोरी ने रेप का केस दर्ज कराया था। इन मामलों की जांच में देह व्‍यापार में लिप्‍त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ था

अगला लेखऐप पर पढ़ें