Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Arshad wanted to kill his mother and sisters Jaipur itself the plan made hotel failed

जयपुर में ही मां-बहनों को मार डालना चाहता था अरशद, होटल में बना प्लान हो गया था नाकाम

  • बुधवार को लखनऊ के होटल में पांच लोगों की हत्या करने वाले अरशद से पुलिस की पूछताछ जारी है। अरशद ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताईं। लखनऊ में हत्या से पहले अरशद जयपुर के होटल में मां-बहनों को मारने की कोशिश कर चुका था।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 2 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को लखनऊ के होटल में पांच लोगों की हत्या करने वाले अरशद से पुलिस की पूछताछ जारी है। अरशद ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताईं। लखनऊ में हत्या से पहले अरशद जयपुर के होटल में मां-बहनों को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन वहां पर हत्या की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा। इसके बाद सभी को लेकर लखनऊ आ गया। मां और बहनों की हत्या करने से पहले अरशद सभी को मंगलवार दोपहर चारबाग स्थित खम्मनपीर की मजार लेकर गया था। वहां उसने सभी से चादर चढ़वाई थी। रात में पांचों का कत्ल कर दिया।

पुलिस की अरशद ने बताया कि 18 दिसंबर को वह परिवार के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंचा था। पहले वहां पर चादर चढ़ाई। छोटी बहन आलिया टोकरी में चादर रखे थी। सभी बहुत खुश थे। चारों बहनें, मां और पिता की दरगाह के बाहर फोटो भी मोबाइल से ली थी। इसके बाद सभी जयपुर आए और एक होटल में रुके। बकौल अरशद होटल में उसने मां-बहनों को मारने की पूरी योजना तैयार कर ली लेकिन वह नाकाम हो गई। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को लखनऊ घुमाने और खम्मनपीर की मजार पर चादर चढ़ाने की बात कहकर लाया। 31 की दोपहर सभी को खम्मनपीर की मजार ले गया। वहां पर चादर चढ़ाई। फिर घूमते और खाते-पीते सब होटल पहुंचे। देर रात अरशद ने तय योजना के तहत पिता बदर के साथ मिलकर पांचों का कत्ल कर दिया।

ये भी पढ़ें:हमारे घर को मंदिर बनाया जाए, पांच लोगों की हत्या के बाद अरशद ने दान किया मकान

जन्मदिन पर जिस बेटी को लंबी उम्र की दी दुआ, उसी का गला घोंट दिया

अरशद ने पुलिस को बताया कि छोटी बहन आलिया का जन्मदिन 16 दिसंबर को था। उस समय सभी आगरा में थे। वहां पिता बदर ने बहन के जन्मदिन पर केट कटवाया था। पिता ने आलिया को लंबी उम्र की दुआ भी दी थी। वहीं, हत्या के बाद अरशद द्वारा जारी वीडियो में बदर ही आलिया का मुंह दबाकर मारता दिख रहा है।

अरशद गया जेल, पिता को तलाश रही पुलिस

चारबाग रेवड़ी मंडी स्थित होटल शरनजीत में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपित अरशद को गुरुवार दोपहर नाका पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके पिता बदर की तलाश कर रही है। इसके लिए चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस बदर के रिश्तेदारों के भी संपर्क में है। पहले जिन स्थानों पर रहा, वहां भी तहकीकात कर रही है। तफ्तीश में लगी पुलिस को बदर की आखिरी लोकेशन नत्था तिराहे के पास मिली है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात के बाद वह कानपुर रोड के रास्ते प्राइवेट वाहन अथवा बस से भागा है।

ये भी पढ़ें:हिंदू बनना चाहता था अरशद, बस्ती के लोग कर रहे थे विरोध, शिकायती पत्र वायरल

पुलिस की एक टीम कानपुर रोड, रोडवेज बस स्टैंड चारबाग, आलमबाग के साथ ही मार्ग पर लगे अन्य सीसी कैमरे खंगाल रही है। एक टीम कानपुर रोड टोल प्लाजा पर भी सीसी कैमरों की तफ्तीश के लिए पहुंची। हालांकि, अभी तक बदर का कुछ सुराग नहीं लग सका है। उसकी सुरागरशी के लिए पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने आगरा, संभल और दिल्ली पुलिस से भी बात की है। संभल के सराय तरीन नेवादा में बदर की ससुराल है। आशंका है कि वह वहां भी भाग सकता है। पुलिस बदर के साले दानिश समेत कई अन्य के संपर्क में है।

आरोपित को रिमांड पर लेगी पुलिस

इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े काफी साक्ष्य संकलित कर लिए गए हैं। आरोपित अरशद से पूछताछ में भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। फिर भी कई अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है। इसलिए अरशद की पुलिस कस्टडी रिमांड भी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:योगी-मोदी जी इन जैसे मुसलमानों से बचाओ, मां-बहनों की हत्या के बाद अरशद का VIDEO

शवों को लेने के लिए लखनऊ पहुंचे अरशद के परिजन

अपनी मां और चार बहनों की नृशंस हत्या के मुख्य संदिग्ध मोहम्मद अरशद के परिजन शवों को लेने के लिए गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, अरशद के मामा और मामा गुरुवार सुबह-सुबह नाका थाने पहुंचे। पांचों पीड़ितों की पोस्टमार्टम जांच से पहले उन्हें दुखद घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, अरशद के मामा और मामा गुरुवार सुबह-सुबह नाका थाने पहुंचे। पांचों पीड़ितों की पोस्टमार्टम जांच से पहले उन्हें दुखद घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया। अरशद के मामा दानिश, जो संभल के रहने वाले हैं, ने मीडिया से साझा किया कि परिवार संभल में अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की योजना बना रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें