Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Apna Dal Kamerawadi leader Pallavi Patel lashed out at police over gangster death in Kheri also targeted SP and Congress

पुलिस सरकार नहीं नौकर है; गैंगस्टर की मौत पर बरसीं पल्लवी पटेल, सपा और कांग्रेस को भी घेरा

  • खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव में गैंगस्टर के आरोपी युवक रामचंद्र की मौत के मामले में विपक्ष ने खीरी पुलिस को घेरना तेज कर दिया है। शुक्रवार को अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल गांव में पहुंचीं। वह सीओ पीपी सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों पर जमकर बरसीं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, निघासन (लखीमपुर खीरी)Fri, 10 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव में गैंगस्टर के आरोपी युवक रामचंद्र की मौत के मामले में विपक्ष ने खीरी पुलिस को घेरना तेज कर दिया है। शुक्रवार को अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल गांव में पहुंचीं। वह सीओ पीपी सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों पर जमकर बरसीं। पल्लवी पटेल ने कहा, वह सरकार नहीं नौकर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को धता बता दिया है। ऐसे पुलिस वालों को निलंबन से कम सजा न हो। उनके अलावा सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल और पूर्व सांसद रवि वर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी हुलासीपुरवा गांव पहुंचा। विपक्ष के सभी नेताओं ने इस मामले में सरकार और प्रशासन को घेरते हुए पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। शनिवार को स्वामी प्रसाद मौर्य भी इस गांव में आएंगे।

हुलासीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र मौर्य की सोमवार रात को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस उसे शराब बनाने के आरोप में पकड़कर ला रही थी। परिवार वालों ने मझगई और निघासन पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी थीं। इस मामले में परिवार के अंतिम संस्कार से इनकार करने से नाराज धौरहरा सीओ पीपी सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में पीपी सिंह परिवार को धमकाते नजर आए थे। शुक्रवार को अपना दल (क) की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल हुलासीपुरवा गांव पहुंचीं। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह पुलिस पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि पुलिस भूल गई कि वे सरकार नहीं, नौकर हैं। उन्होंने सीओ समेत अन्य पुलिस वालों के निलंबन और परिवार को 50 लाख मुआवजा की मांग उठाई।

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर की मौत के बाद खीरी में बवाल, पोस्टमार्टम हाउस से गांव तक हंगामा

सपा व कांग्रेस ने पुलिस को बताया अमानवीय

सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा, पार्टी के निघासन विस क्षेत्र प्रभारी हिमांशु पटेल हुलासीपुरवा पहुंचे और मृतक रामचंद्र के भाई दिनेश से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घटना को बेहद शर्मनाक और लोकतंत्र के मुंह पर तमाचा बताते हुए इसे प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पुलिस की निरंकुशता और अमानवीयता की हद बताया। उधर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता रविप्रकाश वर्मा की अगुआई में भी पार्टी का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हुलासीपुरवा पहुंचा। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस की कार्यशैली और आचरण अमानवीय तथा निंदनीय बताया। उनके साथ बलराम गुप्ता, प्रहलाद पटेल, सिद्धार्थ शंकर त्रिवेदी, डॉ. रविशंकर त्रिवेदी, इकबाल अहमद खान, मोहन चंद्र उप्रेती तथा ऊषा दीक्षित आदि पार्टी नेता शामिल थे।

ये भी पढ़ें:'जितने दिन रखना है, रख डेडबॉडी', कस्‍टडी डेथ में परिजनों को पुलिस ने दिखाए तेवर

पल्लवी पटेल पहुंचीं कलेक्ट्रेट, पुलिस ने बंद कर दिया गेट

हुलासीपुरवा में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अपना दल की नेता डॉ पल्लवी पटेल शुक्रवार दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने धरने का ऐलान किया था। इस वजह से पुलिस सतर्क थी। यहां पर कलेक्ट्रेट के अंदर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। इस पर उनकी सीओ सिटी रमेश कुमार से नोकझोंक हुई। हालांकि इसके बाद पल्लवी पटेल की गाड़ी को अंदर जाने दिया गया। इसके बाद पल्लवी पटेल ने एसपी से मुलाकात कर पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की। लौटकर पल्लवी ने कहा कि एसपी को आए हुए अभी 2 दिन हुए हैं। उन्होंने घटना में जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद कार्रवाई नहीं होती है तो वह धरना देंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें