Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another half police encounter in UP, Barabanki miscreant caught , 11 cases registered against him

यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, बदमाश को लंगड़ा कर पकड़ा, दर्ज हैं 11 मुकदमे

  • यूपी में एक और और हाफ एनकाउंटर हुआ है। बाराबंकी जिले में हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने वंछित बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ कैथा भुण्ड जंगल मोड़ के पास हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, बदमाश को लंगड़ा कर पकड़ा, दर्ज हैं 11 मुकदमे

यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर हुआ है। बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयरहाउस में लूट की वारदात में वांछित बदमाश बुधवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे धर दबोचा। मुठभेड़ कैथा भुण्ड जंगल मोड़ के पास हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।

मोहम्मदपुर खाला थाना के प्रभारी दलबल के साथ बुधवार की देर रात ग्रस्त पर थे। वह बेलहरा से सीतापुर बार्डर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कैथा भुण्ड जंगल मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह जंगल की तरफ भागा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया गया। पकड़े जाने के डर से बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। सिपाहियों ने घेरा बन्दी कर उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते नम हुईं आंखें, ADG ने दिया कंधा
ये भी पढ़ें:यूपी में फिर एनकाउंटर, लूट के इरादे से निकले बदमाश को लगी गोली; 3 गिरफ्तार

पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम और पता नन्हे उर्फ नेत्रपाल पुत्र रामेश्वर निवासी राजपुर गौटिया थाना अलीगंज जनपद बरेली बताया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा बरामद किया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नन्हे उर्फ नेत्रपाल थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्रान्तर्गत बिउरा स्थित रवि राइस मिल में हुई लूट की घटना वांछित था। पकड़े गए आरोपों पर करीब 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें