Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Principal shot dead by bike riding miscreants in Moradabad

Video: मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

मुरादाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को स्कूल जा रहे एक प्रिसिंपल को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुए इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 5 Nov 2024 01:20 PM
share Share

यूपी के बदमाशों को किसी का डर नहीं है न प्रशासन का और न ही शासन। आए दिन खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला मुरादाबाद से समाने आया है। यहां मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में मंगलवार सुबह श्रीसाईं विद्या मंदिर स्कूल के उप प्रधानाचार्य शबाबुल आलम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब वह पैदल स्कूल जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शबाबुल आलम के खिलाफ कुछ महीने पहले एक छात्र के टार्चर और उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया गया था। अब हत्या के बाद उनके भाई ने छात्र के ही दो बड़े भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

थाना मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी शबाबुल आलम (28 वर्ष) रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित स्कूल के लिए पैदल ही निकले थे। छोटे भाई रियाजुद्दीन के मुताबिक वह भी भाई के साथ जा रहे थे लेकिन वह किसी से बात करने लगे तो शबाबुल आगे निकल गए। जब शबाबुल आलम कंपोजिटल विद्यालय के आगे पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गले में गमछा डाल रखा था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाल कर शबाबुल के सिर में गोली मार दी।

गोली मारने के बाद आरोपी बाइक पर फर्राटा भरते हुए लाकड़ी फाजलपुर मिनी बाईपास की ओर भाग निकले। जबकि शबाबुल वहीं औंधे मुंह गिर गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन-फानन में शबाबुल को लेकर दिल्ली रोड मझोला स्थित साईं अस्पताल पहुंचे, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्या की सूचना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ अर्पित कपूर समेत अन्य अधिकरियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में भाई रियाजुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपी शुभम राघव और आदित्य राघव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी आत्महत्या करने वाले छात्र प्रिंस राघव के बड़े भाई और शबाबुल पर मुकदमा कराने वाले कविता राघव के बेटे हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पंद्रह फरवरी को छात्र प्रिंस ने की थी आत्महत्या

श्रीसाई विद्या मंदिर स्कूल के ही सातवीं कक्षा में के छात्र प्रिंस राघव ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर जान दे दी थी। मां कविता ने कोर्ट की मदद से उपप्रधानार्चा शबाबुल आलम के खिलाफ टार्चर करके आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। अब शबाबुल की हत्या के बाद उसक भाई रियाजुद्दीन ने कविता के ही दो बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया, मझोला के लाकड़ी फाजलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक के भाई की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज कराने वाले युवक के भाई ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पांच टीमों का गठन किया गया है जो नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें