Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Anger over the murder of a 10th class student who had gone for coaching post mortem revealed her to be pregnant

कोचिंग के लिए निकली दसवीं की छात्रा की हत्या, पोस्टमार्टम में गर्भवती मिली नाबालिग लड़की

फतेहपुर में कोचिंग के लिए निकली दसवीं की छात्रा की हत्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को लोगों ने शव को कोतवाली के सामने रख कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Yogesh Yadav फतेहपुर वार्ताMon, 16 Sep 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में कोचिंग के लिए निकली दसवीं की छात्रा की हत्या कर दी गई है। उसकी लाश देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को लोगों ने शव को कोतवाली के सामने रख कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने का खुलासा होने से परिजन हैरान हैं।

बताया जाता है कि बिदंकी थाना क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर निवासी 14 वर्षीय छात्रा नेहरू इंटर कालेज में कक्षा 10 में पढ़ती थी। रोज की तरह से शनिवार शाम को वह कोचिंग पढ़ने गई थी। जब देर शाम तक वापस नहीं आयी तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचित किया।

रविवार की सुबह बिंदकी थाना क्षेत्र के जफराबाद बाईपास के पास स्थित एक आम के बाग में उसका शव मिलने पर हड़कंप मच गया। उसके सिर को पूरी तरह से कूंच दिया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाली बात सामने आई। डाक्टरों ने उसे गर्भवती बताया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को मिला तो हत्यारों की 12 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया गया। परिजनों को मानने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

छात्रा के परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बिदंकी कोतवाली के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे बिदंकी फतेहपुर, बिदंकी बांदा और बिदंकी फतेहपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रूक गया और सड़क पर वाहनों की कतारें लग गयी हैं।

माना जा रहा है कि जिसकी वजह से छात्रा गर्भवती हुई है उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस छात्रा की सहेलियों और अन्य लोगों से इस बारे में सुराग हासिल करने की कोशिश में जुटी है। परिजनों को जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी की बात पुलिस के अफसर बोल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें