27 जुलाई को 28 केंद्रों पर होगी आरओ/एआरओ की परीक्षा
Amroha News - अमरोहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा आगामी 27 जुलाई को प्रस्तावि

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा आगामी 27 जुलाई को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जिले में 28 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चाकचौबंद व्यवस्था की जाएगी। जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग और प्रशासन तैयारी में जुट गया है। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए कालेजों का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।