तस्करों ने किया गोवंशीय पशुओं का वध, बजरंग दल का हंगामा
हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के आम के बाग में गोवंशीय पशुओं का वध कर दिया गया। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के आम के बाग में गोवंशीय पशुओं का वध कर दिया गया। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मांस तस्करों की धरपकड़ करने की बजाए अंधेरे में चुपचाप तरीके से पशुओं के अवशेष मिट्टी में दबाकर ऊपर से फिनाइल छिड़क दिया। लेकिन, कुत्तों ने शुक्रवार को मिट्टी खोदते हुए पूरे मामले का भेद खोल दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। जांच-पड़ताल जारी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद आगापुर के ग्रामीण गजरौला मार्ग से होते हुए लिंक मार्ग से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी चमन पुत्र शंकर के आम के बाग में कई कुत्ते मिट्टी हटाकर पशुओं के अवशेष खोदकर खा रहे थे। पास में फिनाइल की खाली शीशी पड़ी थी। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने गांव में खबर कर दी। मौके पर सूखा हुआ खून व पशुओं का गोबर आदि अवशेष पड़ा हुआ था। इसी बीच कई ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि बुधवार रात पशु तस्करों ने चार पशुओं का वध किया था। गुरुवार शाम खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाए मामले को छिपाने में जुट गई। खबर लगते ही बजरंग दल के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के संग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर कार्रवाई की बजाए मामले को दबाने का आरोप लगाया।
हंगामे के बाद गड्ढे खोदने पर सामने आया सच
हसनपुर। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद अवशेषों की जांच कराई जा रही है। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया है। बताया कि पूर्व में इस संबंध में किसी ने भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी। न ही पुलिस ने कुछ दबाने या छिपाने का प्रयास किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।