आरोप : पहले मेरी पत्नी को जहर देकर मारा, अब मेरी जान लेना चाह रहे
Amroha News - हसनपुर,(अमरोहा) संवाददाता। पहले मेरी पत्नी को जहर देकर मार दिया गया, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अब मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। बुधवा

पहले मेरी पत्नी को जहर देकर मार दिया गया, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अब मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। बुधवार रात कई युवकों ने घेरकर पिटाई की। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कहना है कोतवाली क्षेत्र के गांव झुरेरी निवासी महिपाल सिंह पुत्र शिवकुमार का। बकौल महीपाल ने बताया कि वह बुधवार देर शाम नगर से अपने गांव झुरेरी लौट रहा था। गांव के पास पहुंचा तो गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में वह घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों का इरादा उसे जान से मारने का था लेकिन, चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग आ गए। किसी ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया। लोगों के आने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। महीपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी सुषमा की तीन साल पूर्व गांव के ही दो लोगों ने जहर देकर हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला अदालत में विचाराधीन है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उससे मुकदमे में फैसला करना चाहते हैं। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।