Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMan Duped of 17 000 Rupees in Canara Bank Police Registers Case Following CO s Order

रुपये ठगने के मामले में तीन महीने बाद रिपोर्ट दर्ज

हसनपुर। नगर की केनरा बैंक शाखा से बीती सात जून को 17000 रुपये ठगने के मामले में सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है कि वारदा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 2 Sep 2024 01:03 PM
share Share

नगर की केनरा बैंक शाखा से बीती सात जून को 17000 रुपये ठगने के मामले में सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है कि वारदात वाले दिन कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी गोपाली अपनी पत्नी मूर्ति के खाते से 49 हजार रुपये निकालकर बैंक में ही गिन रहे थे। अचानक ही वहां एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि इन नोटों में चार नोट नकली हैं। उसने नकली बताए गए चार नोट गोपाली के हाथ में थमा दिए और 17 हजार रुपये लेकर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने मामले में सीओ के निर्देश पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें