Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाIllegal Cattle Slaughter in Hasanpur Bajrang Dal Threatens Protest

गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद होने के मामले में अज्ञातके खिलाफ केस दर्ज

हसनपुर के आगापुर गांव में गोवंशीय पशुओं के वध का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कुत्तों के द्वारा अवशेषों को खाने के बाद पुलिस को सूचना दी। बजरंग दल ने 24 घंटे में मामले का खुलासा न होने पर गजरौला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 16 Nov 2024 12:01 PM
share Share

हसनपुर। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के आम के बाग में गोवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उधर, बजरंग दल ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा न होने पर गजरौला मार्ग जाम करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार दोपहर बाद आगापुर के ग्रामीण गजरौला मार्ग से होते हुए लिंक मार्ग से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी चमन पुत्र शंकर के आम के बाग में कई कुत्ते मिट्टी हटाकर पशुओं के अवशेष खा रहे थे। पास में फिनाइल की खाली शीशी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने गांव में खबर कर दी। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। देखा तो मौके पर सूखा हुआ खून व पशुओं का गोबर आदि अवशेष पड़ा हुआ था। इसी बीच कई ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि बुधवार रात पशु तस्करों ने चार पशुओं का वध किया था। गुरुवार शाम खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाए मामले को छिपाने में जुट गई। आनन-फानन में अवशेष आम के बाग में मिट्टी में दबाने के बाद बदबू फैलने से रोकने के लिए ऊपर से फिनाइल छिड़क दिया। लेकिन, शुक्रवार को कुत्तों ने मिट्टी को खोदते हुए पूरा भेद खोल दिया। खबर लगते ही बजरंग दल के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के संग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर कार्रवाई की बजाए मामले को दबाने का आरोप लगाया। पुलिस ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद अवशेषों की जांच कराई जा रही है। अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो मार्ग जाम कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें