ढवारसी सघन सहकारी समिति को मिला पहला स्थान
Amroha News - ढवारसी। जिले में मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन समितियों में ढवारसी समिति ने पहला स्थान प्राप्त किया। समिति ने वित्तीय वर्
जिले में मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन समितियों में ढवारसी समिति ने पहला स्थान प्राप्त किया। समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 12 करोड़ का ऋण वितरण करने के साथ ही शत प्रतिशत वसूली भी की। इसके अलावा नए सदस्यों को भी जोड़ा। दो करोड़ का उर्वरक वितरण किया, जिससे समिति के कार्य को गति मिली। समिति कर्मचारियों जीवन सिंह, सत्यपाल सिंह, मुदित त्यागी व प्रमोद कुमार के प्रयासों से समिति ने बड़ी सफलता पाई। वर्तमान में समिति पर कार्यरत सचिव मनजीत चौधरी ने मुरादाबाद में बीती छह जनवरी को सामान्य निकाय की 98वीं बैठक में समिति के लिए पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय भान सिंह व बैंक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जय प्रताप सिंह ने दिया। गुरुवार समिति सदस्यों ने ढवारसी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग कर मिठाई बांटी। इस दौरान सभापति गुड्डी देवी, अफलातून, राकेश मुंशी, जितेंद्र शुक्ला, रविंद्र त्यागी, अंबरीश त्यागी, अक्की त्यागी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।