Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाCattle Slaughter in Agapur Police Investigate Suspects After Remains Discovered

पशु वध मामले में लोगों से पूछताछ जारी

कोतवाली क्षेत्र के आगापुर गांव में गोवंशीय पशुओं के वध के मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने आम के बाग में पशुओं के अवशेष और सूखा खून देखा। आरोप है कि पशु तस्करों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 17 Nov 2024 11:57 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के आम के बाग में गोवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा ही है। इस मामले में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शुक्रवार दोपहर बाद आगापुर के ग्रामीणों ने गांव निवासी चमन पुत्र शंकर के आम के बाग में कई कुत्तों को मिट्टी हटाकर पशुओं के अवशेष खोदकर खाते हुए देखा था। मौके पर सूखा हुआ खून व पशुओं का गोबर आदि अवशेष पड़ा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुधवार रात पशु तस्करों ने चार पशुओं का वध किया था। आरोप है कि गुरुवार शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाए मामले को छिपाने के लिए अवशेष आम के बाग में मिट्टी में दबा दिए। शुक्रवार शाम खबर लगते ही बजरंग दल के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए। इस मामले में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें