Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBijnor Barrage Releases 52814 Cusecs Ganga Water Level Rises Villagers in Fear

तिगरी गंगा का जलस्तर 10 सेमी और बढ़ा, घबराने लगे ग्रामीण

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। बिजनौर बैराज से 52814 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर दस सेमी और बढ़ गया है। गंगा उफनाई हुई है। खादर क्षेत्र के खे

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 Aug 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर बैराज से 52814 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर दस सेमी और बढ़ गया है। गंगा उफनाई हुई है। खादर क्षेत्र के खेतों में पानी भरा हुआ है। जिससे पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं जलस्तर बढ़ने पर ग्रामीणों में एक बार फिर से दहशत होने लगी है।

शनिवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 200.10 सेमी दर्ज किया गया था। बिजनौर बैराज से 52814 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद गंगा का जलस्तर बढ़कर 200.20 सेमी पहुंच गया है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। तिगरी में गंगाघाटों के किनारे रखी झोपड़ियों में पानी भर गया है। जिसके चलते रविवार को पुरोहितों ने अपनी झोपड़ियों व तख्तों को किसी तरह पीछे हटाया। वहीं दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने पर शीशोवाली, ढाको वाली, दारानगर समेत कई गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है। खेतों को चारा काटने तक में परेशानी हो रही है। वहीं ओसीता जगदेपुर की तरफ खेतों में तो तीन-तीन फिट तक पानी भर गया है। खेतों पर जाने वाले रास्ते पानी की धार से कट गए हैं। किसानों को खेतों में जाने तक में परेशानी हो रही है। जेई बाढ़ खंड सुभाष कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर बारिश हो रही है। जिसके चलते जलस्तर बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें