Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाBajrang Dal and VHP Protest Against Teacher s Marriage Proposal to Student Demand Suspension and Legal Action

शर्मनाक : शिक्षक ने दूसरे संप्रदाय की छात्रा के सामने रखा विवाह का प्रस्ताव, हंगामा

-बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने जताया रोष, निलंबन संग मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग -बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने जताया रोष, निलंबन संग मुकदमा द

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 20 Nov 2024 08:32 PM
share Share

-बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने जताया रोष, निलंबन संग मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग -थाने पहुंचीं एसडीएम व सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया माहौल

फोटो...

मंडी धनौरा, संवाददाता। नियुक्ति के बाद से विवादों में घिरे शिक्षक ने कॉलेज में ही कक्षा नौ में पढ़ने वाली दूसरे संप्रदाय की छात्रा के सामने बेझिझक विवाह का प्रस्ताव रख दिया। सुनकर हैरत में पड़ी छात्रा ने घर पहुंचते ही परिजनों को इस बाबत जानकारी दी। शिक्षक की करतूत पर गुस्साए परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी तरफ बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद कार्यकताओं ने शिक्षक की शर्मनाक हरकत पर विरोध जताते हुए निलंबन के साथ ही मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।

मामला शहर में संचालित एक इंटर कॉलेज का है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया निवासी एक युवक इसी कॉलेज में गणित विषय का शिक्षक है। चार साल पहले उसकी नियुक्ति आयोग स्तर से हुई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य को शिकायती पत्र देकर इसी शिक्षक पर अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शिक्षक कई बार उनकी बेटी के साथ शादी करने व उसे अपने साथ लेकर जाने की बात कह चुका है। इतना ही नहीं वह इसके पहले भी कईं दूसरी छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। सूचना मिलते ही बजरंग दल नेता हेमंत सारस्वत व विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अशोक सैनी भी कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंच गए। दोनों संगठन पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। माहौल गरमाता देख प्रधानाचार्य ने कॉलेज में पुलिस को बुला लिया। घिरने के हालात भांपते हुए आरोपी शिक्षक कॉलेज में ही किसी कमरे में छिप गया। उधर, गुस्साए दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में ताला लगा दिया। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कॉलेज में छिपे शिक्षक को ढूंढकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों संगठनों के कार्यकर्ता भी आरोपी के पीछे थाने पहुंच गए। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व उसके निलंबन की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल गरमाता देख एसडीएम चंद्रकांता व सीओ श्वेताभ भास्कर भी थाने आ गए। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर बमुश्किल शांत कराया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी गई है। प्रधानाचार्य का कहना है कि पूर्व में भी आ चुकी इसी तरह की शिकायत को प्रबंधन स्तर पर अवगत करा दिया गया था। बताया कि तब प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अब ये नया मामला सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक इससे पूर्व एक अन्य छात्रा के सामने भी शादी का प्रस्ताव रख चुका है, तब भी कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें