हसनपुर में उल्लास संग निकाली गई शौर्य यात्रा, लहराया भगवा
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को नगर में शौर्य यात्रा हर्षोल्लास संग निकाली गई। शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को नगर में शौर्य यात्रा हर्षोल्लास संग निकाली गई। शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। यात्रा में युवाओं ने डीजे पर बज रही धार्मिक धुनों पर जमकर भगवा फहराते हुए नृत्य किया। शौर्य यात्रा श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर संभलियान मस्जिद, पुराना डाकखाना, जामा मस्जिद, रहरा रोड से वापस दरबार, जनकपुरी, पंसारा बाजार, पुरानी तहसील, इंदिरा चौक, आंबेडकर चौक, अमरोहा अड्डा व सैनी धर्म कांटा से होती हुई सुखदेवी इंटर कॉलेज पर जाकर सम्पन्न हुई। शौर्य यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री राजकुमार डूंगर, बजरंग दल के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा, स्वामी हर मनोज दास, शिवम त्यागी, जयप्रकाश, मोहित अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अशोक सैनी, बंटी चौहान, विपिन कुमार, अतुल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा व पीयूष चौधरी आदि रहे।
बहन-बेटियों संग लव जेहाद नहीं होने देंगे : डूंगर
हसनपुर। शौर्य यात्रा से पूर्व श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ लव जिहाद नहीं होने दिया जाएगा। न ही गोहत्या करने दी जाएगी। इसके लिए हर हिन्दू को संगठित व जागृत होना होगा। चेताया कि हिंदू ना डरा है और ना डरेगा। भारत माता को अखंड भारत बनाने का प्रयास है। अब हिंदू 1947 वाला नहीं है बल्कि 2024 वाला है। अन्य पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में एकजुटता पर बल दिया।
अफसरों के लिए चिंता बनी रही शौर्य यात्रा
हसनपुर। शौर्य यात्रा घंटों तक पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के लिए चिंता का सबब बनी रही। दरअसल बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने ऐलान किया था कि शौर्य यात्रा लाल बाग होते हुए निकाली जाएगी। लाल बाग मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने की वजह से खासा संवेदनशील माना जाता है, इसलिए अफसरों को डर था कि अगर इस रूट से यात्रा निकली तो माहौल खराब हो सकता है। इसलिए अफसर यात्रा के आयोजकों को मनाने में जुट गए। अंतिम के कुछ घंटे में कामयाबी भी मिली। लाल बाग से होकर यात्रा निकालना स्थगित करते हुए संभलियान मस्जिद से रूट पुराना डाकखाना की ओर कर दिया गया। उधर, जामा मस्जिद के सामने यात्रा के दौरान डीजे लदे ट्रैक्टर के रेडियेटर फेन में कपड़ा फंसने से कुछ देर के लिए कार्यक्रम रुका रहा। हालांकि, किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने इंतजाम किया था। अमरोहा व हसनपुर सीओ के संग एसडीएम व कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर मौजूद रही। एसडीएम सुनीता कुमारी ने बताया कि यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।