गोवंशीय पशुओं के शव ले जा रहे ठेकेदार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा, हंगामा
हसनपुर, संवाददाता। गोवंशीय पशुओं के शव को ठेली में लादकर ले जा रहे मृत पशुओं के ठेकेदार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली क्षेत्र की मनोटा पुलिस चौक
गोवंशीय पशुओं के शव को ठेली में लादकर ले जा रहे मृत पशुओं के ठेकेदार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली क्षेत्र की मनोटा पुलिस चौकी के पास घेर लिया। मौके पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मृत पशुओं को ठेकेदार से लेकर गड्ढा खोदकर दबा दिया। सामने आया कि पशुओं की मौत के बाद ग्राम प्रधान ने शव ठेकेदार को दिए थे। मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। गुरुवार शाम नगर की दिशा से एक युवक बाइक के पीछे लगी ठेली में लादकर दो गोवंशीय पशुओं के शव लेकर गजरौला की ओर जा रहा था। गजरौला मार्ग पर मनोटा पुलिस चौकी के पास बजरंग दल कार्यकर्ता अजय कुमार आदि ने ठेली को रोक लिया। ठेली ले जा रहे युवक से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह मृत पशुओं का ठेकेदार है। सैदनगली क्षेत्र के गांव बिजनौरा के ग्राम प्रधान ने मरे हुए दो पशुओं के शव उसे दिए हैं। शवों को वह सिहाली जागीर के जंगल में ले जाकर खाल व हड्डी निकाल लेगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसके बाद हंगामा शुरू करते हुए पुलिस को बुला लिया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। ठेली चालक से लेकर ग्राम प्रधान तक से इस बाबत मालूमात की। सामने आया कि बिजनौरा में दो बूढ़े व बीमार पशुओं की मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान के पुत्र ने पशुओं के शव मृत पशु के ठेकेदार को सौंपे थे। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पशुओं के शव गड्ढा खोदकर दबा दिए गए हैं। ग्राम प्रधानों को हिदायत दी है कि मृत गोवंशीय पशुओं के शव गांव के पास ही दबा दें। किसी ठेकेदार को पशु के शव न दें। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।