Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi road accident happiness of two families turned into mourning on Holi 2 youths died 3 critical

अमेठी में होली पर दो परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे से 2 युवकों की मौत, 3 गंभीर

  • होली पर यूपी के अमेठी जिले में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी में होली पर दो परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे से 2 युवकों की मौत, 3 गंभीर

होली के दिन अमेठी में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया है। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना जामो थाना क्षेत्र के गौरीगंज-जामो मार्ग स्थित लालूपुर गांव के पास सुबह करीब 9:30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक और दूसरी बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान मदन (निवासी प्रतापगढ़) और अजय पांडेय (निवासी भोये, अमेठी) के रूप में हुई।

हादसे में मदन की पत्नी ऋषिकला, अभिषेक और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जामो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जामो सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, होली पर घरों में जश्न माहौल था। होली मन रही थी। युवकों की मौत की खबर से घर कोहराम मचा है। घरों में मातम छा गया। खुशियां मातम में बदल गईं।्र

ये भी पढ़ें:भांजे के पीछे पड़ी मामी, हरकतों से परेशान युवक की शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान
अगला लेखऐप पर पढ़ें