Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsVishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal Discuss Upcoming Programs in Ambedkarnagar

समाज हित में कार्य करें कार्यकर्ता: श्याम बाबू

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कार्यकर्ताओं को समाज के लिए अधिक से अधिक काम करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 12 March 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
समाज हित में कार्य करें कार्यकर्ता: श्याम बाबू

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को नगर के एक गार्डेन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला योजना हुआ। संचालन जिला मंत्री विकास मौर्य ने किया। जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई सभी विषयों पर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने विस्तार रूप से कार्यकर्ताओं को बताया।

प्रांत सत्संग प्रमुख ने कहा कि जो देश धर्म समाज के लिए काम करता है, उसे समाज सालों याद करता है। इसलिए हम संगठन के जुड़े है और समाज हित मे अधिक से अधिक कार्य करें। समाज की जो अपेक्षा हमसे है, उसे करें। बैठक ।ए राम उत्सव, त्रिशूल दीक्षा के साथ दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति, बजरंग दल व विहिप के वर्ग में अधिक से अधिक के प्रशिक्षण में भाग लें। जिला संरक्षक राम अशीष मिश्रा ने परिषद से अधिक से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। अंत मे एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर और अबीर लगाकर होली की बधाई दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, जिला संयोजक आलोक चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला गौरक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल, जिला कार्याध्यक्ष हृदय मणि मिश्र, जिला सेवा प्रमुख अशीष पाण्डेय, भीटी अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, अंकित गुप्ता, वीरेंद्र निषाद, विकास मिश्र, मोहित गुप्ता, बलराम यादव, बाबा प्रेम चन्द्र सोनी, अमित मौर्य मौजूद रहे। राजमणि को भीटी प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें