Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरGreen India Workshop at Dev Indravati College Jigyasa Wins First Place in Poster Competition

पेड़ लगाओ, धरती बचाओ: डा गौतम

कार्यशाला देव इंद्रावती में हुई ग्रीन इंडिया पर कार्यशाला पोस्टर प्रतियोगिता में मिला जिज्ञासा

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 12 Sep 2024 04:22 PM
share Share

कार्यशाला देव इंद्रावती में हुई ग्रीन इंडिया पर कार्यशाला

पोस्टर प्रतियोगिता में मिला जिज्ञासा को पहला स्थान

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नेशनल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ व राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गुरुवार को देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में संवेदीकरण कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ गौतम मिश्र ने किया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह, कटेहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा सुल्तान अहमद के साथ प्राचार्य डॉ एबी सिंह, डॉ बलकरण यादव, डॉ सलीम अहमद ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।

डॉ बलकरण यादव ने कहा कि मानव धरती की उपज है। उसका शरीर आकाश, जल, अग्नि, मिट्टी, वायु से मिलकर बना है। मौसम सदैव बदलता रहता है, यह समय के अनुसार बदलता रहता है। डॉ सलीम अहमद ने कहा कि परिस्थितिकी तंत्र में संतुलन से ही पर्यावरण परिवर्तन को रोका जा सकता है। विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष डॉ राना रणधीर सिंह ने कहा कि मानव जीवन को सदैव जलवायु प्रभावित करती रही है। जहां अनुकूल जलवायु होती है, वहां जनसंख्या घनत्व अधिक होता है। जहां जलवायु अनुकूल नहीं होती, वहां जनसंख्या घनत्व कम होता है। गंगा के मैदानी भाग में जलवायु अनुकूल होने के करण जनसंख्या अधिक तथा पहाड़ी भाग कश्मीर, हिमांचल, उत्तराखण्ड, मेघालय, मिजोरम, राजस्थान में जनसंख्या जलवायु अनुकूल न होने के कारण जनसंख्या घनत्व कम है। आज के समय में सभी समस्या की जड़ प्रदूषण है। पालीथीन मुक्त भारत बनाकर मृदा प्रदूषण को रोका जा सकता है। अगर जल संरक्षण नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब अगला युद्ध जल के लिए होगा। आवश्यकता है कि वृक्ष का संरक्षण किया जाये। जनसंख्या वृद्धि को रोकना होगा। मुख्य अतिथि डॉ गौतम मिश्रा ने कहा कि आवश्यकता है जीरो कार्बन नीति की। आवश्यकता है ग्रीन एनर्जी का प्रयोग करें। ऊर्जा के नवीनीकरण के स्रोत का प्रयोग किया जाना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में गुंजन, ऋचा, अर्पिता मानसी, सुधा, जिज्ञासा, सोनम, शशि वर्मा, रितिका सिंह, अर्पिता, प्रियंका व अन्य ने प्रतिभाग किया। जिज्ञासा को प्रथम, अर्पिता को द्वितीय और ऋचा को तृतीय स्थान मिला। डॉ वीरबल शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में नीता मिश्रा, डॉ तेज भान मिश्रा, डॉ पवन सिंह, जितेन्द्र प्रजापति, सुनीता, संध्या, डॉ विजय शंकर पाण्डेय, डॉ रवि सिंह राना व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें