Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरDirect Bus Service Launched from Ashrafpur Barwa and Amasin to Lucknow

अमसिन होकर लखनऊ की सीधी बस सेवा का शुभारंभ

अम्बेडकरनगर में अशरफपुर बरवा और अमसिन के लोगों की लंबे समय से मांग पूरी हुई है। अब इन बाजारों से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। दो बसें रोज सुबह लखनऊ जाएंगी और शाम को वापस आएंगी। भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 9 Sep 2024 05:59 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लंबे समय से अशरफपुर बरवा और अमसिन के लोगों की मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। इन बाजारों से होकर राजधानी लखनऊ तक के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इस रूट के लिए दो बस की व्यवस्था हुई है, जो अंतराल पर प्रतिदिन सुबह लखनऊ जाएगी और शाम को लखनऊ लखनऊ से वापस आएगी। सोमवार को लखनऊ की बस को हरी झंडी दिखाकर भाजपा नेता प्रदीप सिंह बन्नू ने रवाना किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकबरपुर डिपो सीबी राम मौजूद रहे। सहायक प्रबंधक ने बताया कि अकबरपुर डिपो की बस बनगांव रोड पर अशरफपुर बरवां, अमसिन बाजार होते हुए गोशाईगंज से लखनऊ तक जाएगी। इस रूट पर अकबरपुर डिपो की दो बसें कमश: यूपी 78 एटी/3934 व 3949 चलेंगी। बस अकबरपुर से 05:30 बजे चलेगी। अमसिन छह बजे और लखनऊ पौने 11 बजे पहुंचेगी। इसी रास्ते दूसरी बस लखनऊ से शाम तीन बजे रवाना होगी और साढ़े आठ बजे अकबरपुर पहुंचेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि जल्द ही अकबरपुर डिपो को कई बसें मिलने वाली हैं। इनमें से कुछ बसों का जौनपुर और शाहगंज के रास्ते संचालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें