इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत का फर्ज है: शाकिर नूरी
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में मदरसा जामिया कादरिया में 46वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी और जलसा दस्तार फजीलत का आयोजन हुआ। इस दौरान 13 आलिम, 11 हाफिज और 11 कारी को दस्तार बांधी गई। मुख्य अतिथि मौलाना मो.शाकिर नूरी ने खुदा...

दुलहूपुर, संवाददाता। मदरसा जामिया कादरिया फैजुल उलूम सिकंदरपुर में 46वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जलसा दस्तार फजीलत का कार्यक्रम बड़े ही खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ। मौलाना मोहम्मद आलम बरकाती की अध्यक्षता व मौलाना अरशद मंजरी के संचालन में हुए जश्न व जलसे के बीच आलिम की डिग्री प्राप्त करने वाले 13, हाफिज का कोर्स मुकम्मल करने वाले 11 और 11 ही कारी की शिक्षा पूर्ण करने वाले बच्चों के सरों पर दस्तार बांधी गई। जलसे में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुंबई से आये मौलाना मो.शाकिर नूरी ने खुदा के खौफ पर केंद्रित अपनी खास तकरीर की, जबकि मुफ्ती एहतेशाम आलम कादरी जौनपुरी ने इल्म की अहमियत पर तफसीली तकरीर में हदीस के हवाले से कहा कि इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत पर फर्ज है।
कार्यक्रम के आयोजक व मदरसा के प्रिंसिपल मशहूर आलिमे दीन मौलाना किस्मतुल्लाह किस्मत सिकंदरपुरी ने अपनी खास तकरीर में कहा कि इंसान की सबसे बड़ी ताकत का नाम कलम है। हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल के बदले कलम दें। मदरसा के प्रबन्धक हाजी मो.सईद के संयोजन में हुए जलसे के दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर राही बस्तवी, सरफराज हैदराबादी, मौलाना जुल्फेकार अली ने अपने खास अंदाज में नात व मनकबत के शेर पढ़कर अपनी आवाज व कलाम का लोहा मनवाया। प्रबन्धक हाजी मो.सईद, मौलाना गुलाम यासीन बरकाती समेत बड़ी संख्या में लोग जलसे में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।