Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़allegations on police in theft case of gold worth lakhs from a teacher s house sho sent on leave diwan line hazir

शिक्षिका के घर हुई 25 लाख के सोने की चोरी पचा गई पुलिस, छुट्टी पर भेजे गए थानेदार; दीवान लाइन हाजिर

  • बर्रा पुलिस ने जब चोर को पकड़ा तो उसने बताया कि जब वह सोना बेचने जा रहा था तो रेलबाजार एसओ और दीवान ने सोना छीनकर उसे छोड़ दिया था। चोर की यह बात सुनकर बर्रा पुलिस के होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी साउथ ने डीसीपी पूर्वी को पत्र भेज स्थिति से अवगत कराया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। प्रमुख संवाददाताMon, 21 Oct 2024 12:54 PM
share Share

Theft case in teacher's house: कानपुर के बर्रा में एक शिक्षिका के घर से चोरी हुए 25 लाख के सोने को पचा लेने का आरोप रेलबाजार पुलिस पर लगा है। चर्चा है कि सोना सर्राफ के यहां गलवा भी दिया गया। भेद खुलने पर सीपी ने रेलबाजार के थानेदार को छुट्टी पर भेज दिया है जबकि दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एडीसीपी पूर्वी को सौंपी गई है।

बर्रा-6 एमआईजी-32 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख की चोरी हुई थी। बर्रा पुलिस ने जब चोर को पकड़ा तो उसने बताया कि जब वह सोना बेचने जा रहा था तो रेलबाजार एसओ और दीवान ने सोना छीनकर उसे छोड़ दिया था।

साहब, एसओ और दीवान ने छीना था सोना

चोर की इस बात पर बर्रा पुलिस के होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी साउथ ने डीसीपी पूर्वी को पत्र भेज स्थिति से अवगत कराया। डीसीपी ने सोना दबाने वाले पुलिस कर्मियों प कार्रवाई करने के लिए कहा।

बर्रा-6 एमआईजी-32 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख रुपये की चोरी हुई थी। उनके पति बीएसएफ में अफसर हैं। शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर स्कूल गईं थीं। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बर्रा पुलिस ने छापेमारी करके चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर ने बताया कि चोरी किए गए सोने को रेलबाजार एसओ और दीवान ने ले लिया है। वह उसे बेचने के लिए सर्राफ के यहां पर गया था। वहीं से उसको पकड़कर सोना ले लिया। फिर उसे छोड़ दिया।

सोने को गलवा देने की सामने आई बात

जब डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने पूछताछ की तो उन्होंने पत्र भेजकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह को अवगत कराया। इसके दीवान आमिल हफील से पूछताछ की गई। उसने बताया कि सोना एसओ के पास है। तब तक सोने को गलवाकर बिकवा दिया गया। मामले में चकचक होने के बाद दीवान को हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया। एसओ को छुट्टी पर भेज दिया गया। पीड़ित शिक्षिका शालिनी दुबे ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ दो चोर को गिरफ्तार करके जेल भेजा। सीसीटीवी में दिख रहे अन्य चोर को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है। उनके 25 से 30 लाख के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस कुछ बरामद नहीं कर सकी है।

पुलिस कमिश्‍नर ने दिया जांच का आदेश

पुलिस कमिश्‍नर अखिल कुमार ने कहा कि मामले में शिकायत आई है। जांच प्रभावित न हो, इसलिए दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थानेदार को छुट्टी पर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच एडीसीपी पूर्वी को दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें