Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़All VIP passes will be cancelled for three days from 11 January at Ram Mandir ayodhya time for darshan extended

आज से अयोध्या में तीन दिन निरस्त रहेंगे सभी VIP पास, दर्शन करने के लिए बढ़ा डेढ़ घंटे का समय

  • अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम को लेकर 11 जनवरी से तीन दिनों तक के लिए सभी प्रकार के आरती व सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला के दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 10 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम को लेकर 11 जनवरी से तीन दिनों तक के लिए सभी प्रकार के आरती व सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला के दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है। इसके चलते रामलला का दर्शन शनिवार से सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होकर अनवरत रात्रि साढ़े नौ बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान होने सभी आरतियों यथा श्रृंगार आरती, मध्याह्न राजभोग आरती, संध्या आरती व शयन आरती का दर्शन आम श्रद्धालुओं को भी सुलभ रहेगा। उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर होने वाले अभिषेक का भी दर्शन आम श्रद्धालुओं को सुलभ रहेगा।

राम मंदिर में प्रतिबंधित रहेगा विशिष्ट व आमंत्रित अतिथियों का मोबाइल फोन

सुरक्षा कारणों से राम मंदिर में दर्शनार्थियों के मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध पहले से चला आ रहा है। इस बीच प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव में विशिष्ट अतिथियों एवं आमंत्रित अतिथियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सभी अतिथि बिड़ला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पथ से प्रवेश करेंगे और पीएफसी के रास्ते में जाकर अपने मोबाइल फोन व अन्य सामग्रियों को लॉकर में जमा कराएंगे। इसके उपरांत रामलला का दर्शन कर वापस लौट कर सामान वापस लेंगे। पुनः अंगद टीला के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया गया कि जो अतिथि रामलला का दर्शन करने के बजाय सीधे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्हें सुग्रीव किला के रास्ते से कार्यक्रम स्थल की ओर सुरक्षा जांच के पश्चात भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:उत्सव और उल्लास की नगरी बनी अयोध्या, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से बढ़ा व्यापार

सीता रसोई में सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क प्रसाद

तीर्थ क्षेत्र की ओर से शनिवार से सीता रसोई का भी शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रतिष्ठा उत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यह प्रसाद अंगद टीला के प्रांगण में प्राप्त होगा। प्रसाद वितरण के लिए टीन शेड लगाकर काउंटर बनाए गये हैं। इसके आगे रेलिंग लगाकर अलग-अलग कई लेन बनाई गई है। इस रसोई के लिए गुरुवार को तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अग्नि पूजन किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें