Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़all mela special trains will run from the same platform of gorakhpur junction initiative of ner

एक ही प्‍लेटफार्म से चलेंगी सभी मेला स्‍पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सहूलियत के लिए एनईआर की बड़ी पहल

  • अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में प्रमुख स्नानों के दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। सभी प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। अभी 156 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को महाकुंभ के लिए चलाने के लिए समय सारिणी बनाई गई है। विभिन्न तारीखों में 54 ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से चलेंगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आशीष श्रीवास्तव, गोरखपुरWed, 1 Jan 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on

Railway News: यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बड़ी पहल की है। पूरे भारतीय रेलवे में गोरखपुर पहला जंक्शन है, जिसने आगामी कुंभ और खिचड़ी मेले के लिए एक ही प्लेटफार्म से मेला स्पेशल चलाने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार, प्लेटफार्म नम्बर दो से ही कुंभ और खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इससे यात्रियों को ट्रेन खोजने के लिए पूछताछ काउंटर पर लाइन लगाने और एक से दूसरे प्लेटफार्म तक भागदौड़ से निजात मिलेगी। प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंचना काफी सहज भी है। मेन गेट से एंट्री कर किसी भी द्वार से जाएंगे तो बिना सीढ़ी चढ़े सबसे पहले प्लेटफार्म नम्बर दो ही मिलेगा। ऐसे में बिना ज्यादा चले और सीढ़ी चढ़े श्रद्धालु आराम से ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

रिकार्ड संख्या में चलेंगी ट्रेनें

अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में प्रमुख स्नानों के दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। इसे देखते हुए सभी प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। अभी 156 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को महाकुंभ के लिए चलाने के लिए समय सारिणी बनाई गई है। इसमें से विभिन्न तारीखों में 54 ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से चलेंगी।

इसके अलावा भीड़ बढ़ने पर कुछ ही घंटों के अंतराल में अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है। प्रयागराज शहर में एनईआर के दो स्टेशन रामबाग व झूसी हैं, जहां अतिरिक्त काउंटर खोलने, प्लेटफार्म के अलावा अतिरिक्त वेटिंग एरिया बनाने, स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, सफाई के अतिरिक्त उपाय करने की योजना बनाई गई है।

आकर्षक कोच तैयार

महाकुंभ की शोभा को बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर वर्कशॉप में कुंभ थीम पर आधारित कोच तैयार करा रहा है। कोच पर संगम में स्नान करते श्रद्धालुओं समेत अन्य मनमोहक तस्वीरें उकेरी गईं हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में चार रेकों के कुल 80 कोचों को महाकुम्भ थीम पर तैयार किया जा रहा है। अभी तक 23 कोचों का कार्य पूरा कर लिया गया है। महाकुम्भ के लिए रेलवे द्वारा रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें