दो लाख देंगे, छोड़ दो... सुनकर भड़की भीड़, बोली- अभी करेंगे न्याय
Aligarh News - फोटो : - प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दास्तां, भीड़ ने पुलिस से कहा- नहीं

हरदुआगंज थाना क्षेत्र में गोवंश-अवशेष मिलने के बाद हुए बवाल के दौरान हालात संभालना मुश्किल हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिटाई के दौरान घायलों ने कहा कि हमें छोड़ दो। इसके बदले में दो लाख रुपये देंगे। इसे सुनते ही भीड़ भड़क गई और लाठी-डंडे लेकर उन पर बरस पड़ी। पुलिस के सामने भी उन्हें बेरहमी से पीटा। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो भीड़ ने कहा कि हमें कार्रवाई नहीं चाहिए। मौके पर अभी न्याय करेंगे। कुछ लोग मैक्स सवारों को काटने की बात करने लगे। इसके बाद भारी संख्या में आए पुलिस बल की मदद से लोगों को हटाया गया।
लोगों का कहना था कि 15 दिन में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी तीन बार इसी तरह की बड़ी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हर शनिवार को गाड़ी मांस लेकर सप्लाई के लिए निकलती है। बाकायदा पुलिस की गाड़ी साथ में चलती है और थाना क्षेत्र की सीमा को पार कराती है। कई दिन से लोग इसकी रैकी कर रहे थे। उनका कहना था कि हर बार गाड़ी रात में निकल जाती है। लेकिन, इस बार सूचना मिली कि गाड़ी सुबह निकल रही है। इसके लिए 30 हजार रुपये दिए गए थे। इस पर लोग सक्रिय हो गए और मौके पर आरोपियों को पकड़ लिया। सरकारी स्लॉटर हाउस बने घटनास्थल पर बजरंग दल के रामकुमार आर्य, जिला संयोजक गौरव शर्मा आदि भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि घटना में लिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। साथ ही कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिले में भी सरकारी स्लॉटर हाउस बनना चाहिए। पैकेट बंद मीट बिकना चाहिए। जब दूध, दही, दाल की सैंपलिंग होती है तो मीट की सैंपलिंग क्यों नहीं की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपी हो रहे चिह्नित घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें तीन लोग लहूलुहान हालत में हैं। इसके बावजूद उन्हें पीटा जा रहा है। वहीं चौथा युवक सड़क पर पीआरवी के पास पड़ा है। बताया जा रहा है कि वह जान बचाने को भागा तो उसे घेरकर पीटा गया। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है। ये अधिकारी मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी देहात अमृत जैन, एडीएम पंकज कुमार, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, सीओ बरला गर्वित सिंह, सीओ अतरौली सर्जना सिंह, सीओ छर्रा धनंजय मौके पर पहुंचे। इस दौरान क्वार्सी, अकराबाद, हरदुआगंज, अकराबाद, छर्रा, गंगीरी, गौंडा, महुआखेड़ा थाने की पुलिस बुलाई गई। विशेष वाहक को मथुरा भेजा पुलिस ने सैंपलिंग के साथ विशेष वाहक को मथुरा भेजा है। रविवार तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। -------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।