Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTulsi Day Celebrated for Environmental Protection and Health Benefits

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य लाभ के लिए हितकारी तुलसी

Aligarh News - तुलसी दिवस के अवसर पर अलीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने तुलसी के पौधे वितरित किए। हिन्दू युवा वाहिनी ने जिला कार्यालय पर तुलसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 25 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य लाभ के लिए हितकारी तुलसी -स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों द्वारा मनाया गया तुलसी दिवस

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में शहरभर में कई स्थानों पर तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य लाभ के लिए तुलसी काफी हितकारी है।

मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तालानगरी में तुलसी दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों ने तुलसी के पौधे वितरित किए गए। प्रधानाचार्य डॉ. आरती मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिन्दू युवा वाहिनी ने जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि ब्रजप्रांन्त अध्यक्ष संजीव गौड़ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम सनातनियों को 25 दिसम्बर तुलसी पूजन के रुप में मनाना चाहिये। इस मौके पर कृष्ण वार्ष्णेय, दिग्विजय सिंह ,जितेंद्र दुबे ,ललित वर्मा, राजवीर, सुनील यादव, लोकेश उपाध्याय ,मुकेश सैनी ,हरिओम वर्मा, प्रदीप बजरंगी ,राकेश लोधी, दिनेश आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षत्रिय महासभा सहित अन्य संगठनों ने भी तुलसी पूजन दिवस मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें