मरीजों के लिए विशेष क्लीनिक
अलीगढ़। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था और गर्भकालीन मधुमेह के मरीजों के लिए एक विशेष क्लीनिक शुरू किया गया है। आईडीडीएम मरीजों के लिए प्रत्येक बुधवार और जीडीएम मरीजों के लिए...
मरीजों के लिए विशेष क्लीनिक अलीगढ़। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा इस्नुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज मेलिटस (आईडीडीएम) और अन्य जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस (जीडीएम) रोगियों के लिए पूर्व रेसगिस्ट्रशन के माध्यम से उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में गर्भकालीन मधुमेह के लिए एक विशेष क्लीनिक शुरू किया गया है। चिकित्साधीक्षक प्रो. वसीम रिजवी ने बताया कि आईडीडीएम मरीज प्रत्येक बुधवार को ओपीडी संख्या 29 में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक देखे जाएंगे। वहीं जीडीएम मरीजों को प्रत्येक गुरुवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी संख्या 18 में परामर्श प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।