Mission Shakti 5 0 Special Campaign for Women s Safety and Empowerment during Religious Events अधिकारी कराएंगे अष्टमी, रामनवमी पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMission Shakti 5 0 Special Campaign for Women s Safety and Empowerment during Religious Events

अधिकारी कराएंगे अष्टमी, रामनवमी पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन

Aligarh News - -राम-हनुमान मंदिरों, देवी व वाल्मीकि मंदिरों और शक्ति पीठों पर होंगें भजन-कीर्तन अलीगढ़,वरिष्ठ संवाददाता। महिलाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 2 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारी कराएंगे अष्टमी, रामनवमी पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति 5.0 के अर्न्तगत अष्टमी, रामनवमी पर सरकारी मशीनरी मंदिरों में धार्मिक आयोजन कराएगी। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में अष्टमी एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर जिले के राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों व शक्ति पीठों का चयन करते हुए मंदिरों में सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति में एसीएम प्रथम, नगर आयुक्त द्वारा नामित सहायक नगर आयुक्त, सहायक निदेशक सूचना सदस्य एवं क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया गया है। संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट्स की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय समिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को सदस्य व तहसीलदार को सदस्य सचिव नामित किया गया है। इसी प्रकार संबंधित खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय समिति में प्रभारी पुलिस थाना एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को सदस्य व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सदस्य सचिव नामित किया गया है।

डीएम ने निर्देशित किया कि समितियां अपने से सम्बन्धित क्षेत्र में राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों, शक्तिपीठों का चयन कर समस्त कार्यक्रम मिशन शक्ति के अनुरूप स्थानीय जनसहभागिता के साथ आयोजित कराएं। स्थानीय कलाकारों का चयन संस्कृति विभाग की ई-डायरेक्टरी के लिंक https://artistdirectoryupculture.com/ से किया जा सकता है।

0-यह रहेगा कार्यक्रम

चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के उपलक्ष्य में चयनित मंदिरों में 05 अप्रैल अष्टमी के दिन सुबह 11 बजे से 06 अप्रैल रामनवमी के दिन सुबह 11 बजे तक भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन स्थानीय भजन मण्डलियों, कीर्तन मण्डलियों का चयन करते हुए किया जाएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सांस्कृतिक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेय जल, सुरक्षा, ध्वनि प्रकाश एवं दरी बिछावन की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करा ली जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।