Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFood Processing Units and Mega Food Park Development Discussed in Aligarh

फूड पार्क बनाने को केंद्रीय मंत्री से मेयर ने की मुलाकात

Aligarh News - अलीगढ़ में फूड प्रोसेसिंग इकाइयों और मेगा फूड पार्क की स्थापना को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और निर्यातक निशांत सिंघल ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से चर्चा की। उन्होंने कृषि विकास और आलू उत्पादन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 28 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
फूड पार्क बनाने को केंद्रीय मंत्री से मेयर ने की मुलाकात

फोटो.. -अलीगढ़ में फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना व कृषि विकास को लेकर की चर्चा

-फूड प्रोसेसिंग इकाई व मेगा फूड पार्क को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से की बातचीत

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

फूड प्रोसेसिंग इकाई व मेगा फूड पार्क की स्थापना को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल व निर्यातक निशांत सिंघल ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। अलीगढ़ में कृषि सेक्टर के विकास व आलू उत्पादन की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की। मेयर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अलीगढ़ में कृषि क्षेत्र के विकास की संभावनाएं अधिक हैं।

अलीगढ़ में फूड प्रोसेसिंग व मेगा फूड पार्क की स्थापना को लेकर मेयर ने दिल्ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान से चर्चा की। मेयर ने कहा कि अलीगढ़ में औद्योगिक एवं कृषि विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील हैं। शिवाश्रित फूड के संचालक निशांत सिंघल ने कहा कि वह फूड के सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश कर जनपद के आलू किसानों को लाभ पहुंचाएंगे। मथुरा रोड पर पहले ही कोल्ड स्टोर व आलू से चिप्स व पाउडर बनाने का प्लांट संचालित हो रहा है। इसके साथ नई फूड प्रोसेसिंग यूनिट व मेगा फूड पार्क की स्थापना करेंगे। महापौर प्रशांत सिंघल फूड प्रोसेसिंग यूनिट व मेगा फूड पार्क स्थापित करने के बारे में केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की। केंद्रीय मंत्री को अलीगढ़ भ्रमण पर आने का न्योता दिया और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित कार्यों एवं उनके क्रियन्वयन की सम्भावनों बात हुई। कृषि एवं औद्योगिक विकास संबंधित योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें