Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsElectricity Minister A K Sharma Reviews Power Supply Issues Emphasizes Theft Control and Infrastructure Upgrades

कम वोल्टेज, ट्रिपिंग, बार-बार विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए: एके शर्मा

Aligarh News - ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कम वोल्टेज और बार-बार विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 25 Sep 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

कम वोल्टेज, ट्रिपिंग, बार-बार विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए: एके शर्मा -ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की

-कहा, विद्युत चोरी पर पूर्ण अंकुश लगएं, अभियान चलाए विभाग

-ढीले जर्जर तारों, क्षतिग्रस्त पोलों को प्राथमिकता से बदला जाए

-जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विद्युत समस्याओं का करें समाधान

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। उर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कम वोल्टेज, ट्रिपिंग, बार-बार विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। विद्युत चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए विभाग अभियान चलाए। वहीं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विद्युत समस्याओं का समाधान करें।

उर्जा मंत्री ने कहा कि अनुरक्षण कार्यों के लिए शटडाउन लेने संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को पहले से ही दे दें। ट्रांसफार्मर के जलने पर उसको समय से बदलने की कार्रवाई करें। सप्लाई ज्यादा देर तक बाधित न रहे, पर्याप्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विद्युत समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत कार्यों के दौरान विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्ण सजगता बरतें। क्षेत्र में जहां पर भी ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडर हो, उसे चिन्हित कर विद्युत चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने का प्रयास करें। रेड डालने के लिए अभियान चलाया जाए और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ बिजिलेंस की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों से बकाया वसूली के लिए ठोस प्रयास करें। राजस्व प्राप्ति के लिए उपभोक्ताओं से लगातार प्रयास किए जाएं। उपभोक्तााओं को प्रतिमाह समय से सही बिल दें और विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष ही राजस्व वसूली भी करें। पानी के आभाव में फसलें न सूख,े किसानों को सिंचाई कार्यों के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति दी जाए।

मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य स्वीकृत हैं, लेकिन पोल शिफ्टिंग न होने के कारण कार्य आरम्भ नहीं हो पा रहा है। इस पर मंत्री ने विद्युत अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में झूलते एवं जर्जर तारों, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल समेत ट्रांसफॉर्मर्स का समय से प्रतिस्थापन न होना एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने के कारण किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह ने छर्रा एवं गंगीरी क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को उठाया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, मुख्य अभियंता वितरण पंकज गोयल, मुख्य अभियंता पारेषण जेपी विमल, अधीक्षण अभियंता नगर पीए मोगा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें