Devotees Celebrate Navratri with Worship of Goddess Kushmanda भक्ति से सजा माता का दरबार, हर ओर जय जयकार, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDevotees Celebrate Navratri with Worship of Goddess Kushmanda

भक्ति से सजा माता का दरबार, हर ओर जय जयकार

Aligarh News - फोटो, -मां कुष्मांडा की उपासना में श्रद्धा की लहर -मंदिरों में उमड़ी भीड़,

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 2 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
भक्ति से सजा माता का दरबार, हर ओर जय जयकार

फोटो, -मां कुष्मांडा की उपासना में श्रद्धा की लहर

-मंदिरों में उमड़ी भीड़, घर-घर हुई उपासना

अलीगढ़। नवरात्रि के चौथे दिन बुधवार को भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां कुष्मांडा की उपासना की। घर-घर मां की पूजा-अर्चना हुई, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान संपन्न हुए। पूरे दिन भक्ति की धारा बहती रही।

सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटने लगे। नवदुर्गा मंदिर, कामाख्या मंदिर, हाथरस अड‌्डा पथवारी मंदिर, दौलता मां मंदिर सहित प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालुओं ने मां को मालपुए, हलवा, फल, और अन्य प्रसाद अर्पित किए। श्रद्धालु जयकारों के साथ मां की आराधना करते दिखे। मंदिरों में हुए विशेष अनुष्ठानों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, हवन, और आरती का आयोजन किया गया। पुजारियों ने मां कुष्मांडा के स्वरूप, उनकी महिमा और उनके पूजन से मिलने वाले लाभों पर प्रवचन भी दिए। शाम होते ही घरों में भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी। कई जगहों पर सुंदरकांड और देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्तों ने दीप जलाकर मां की स्तुति की और सुख-समृद्धि की कामना की। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जगह-जगह धार्मिक और सामाजिक अनुष्ठान भी हुए। कहीं कन्या पूजन किया गया तो कहीं भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालु मां की कृपा पाने के लिए उपवास रखकर पूजा करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।