Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Complete Solution Day in Coal Tehsil Aligarh Skill Improvement Training Applications Open

काम की खबरें: कोल तहसील में आज होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

अलीगढ़ में कोल तहसील में 7 सितंबर को सुबह 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पेंशन और वेतन आहरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 6 Sep 2024 02:02 PM
share Share

काम की खबरें: कोल तहसील में आज होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस अलीगढ़। डीएम विशाख जी. की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील कोल के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सात सितम्बर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

0-कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 14 सितम्बर तक आवेदन

अलीगढ़। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेग़म ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को उद्योग स्थापित करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष में संचालित कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (सामान्य) के अन्तर्गत फल प्रशोधन एवं अनुसूचित जाति अन्तर्गत फल प्रशोधन एवं ब्यूटीपार्लर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑन लाइन पोर्टल upkvib.gov.in पर ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिए 14 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।

0-पेंशनर व कार्मिक बिना अनुमति के न बदलें बैंक खाते

अलीगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने पेंशन व वेतन आहरित करने वाले सभी पेंशनरों व कार्मिकों को सूचित किया है कि उनके द्वारा कोषागार व विभाग को सूचित किये बिना ही अपने बैंक खातों को दूसरी शाखाओं में परिवर्तित कर लिया जाता है, जिसकी सूचना कोषागार व विभाग को नहीं दी जाती है। इस स्थिति में बैंक के आईएफसी कोड बदल जाने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेंशन व वेतन के भुगतान रिजेक्ट कर दिये जाते हैं। बिना डीएम की अनुमति के बैंक खाते न बदलें।

0-बैंक खाते में कराएं आधार लिंक एवं एनपीसीआई अपडेट

अलीगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने निराश्रित महिला पेंशन के सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में आगामी किस्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से किया जाता है। ऐसे में सभी लाभार्थी अनिवार्य रूप से अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते में आधार लिंक (ईकेवाईसी) एवं एनपीसीआई अपडेट करा लें, अन्यथा की स्थिति में पेंशन की आगामी किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें