किसी गलत फहमी में न रहें, अभी फैसला नहीं आया है
Aligarh News - एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। उन्होंने सीएम की जनसभा में एएमयू पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को खुश...
किसी गलत फहमी में न रहें, अभी फैसला नहीं आया है -एएमयू मामले पर बोले भाजपा सांसद सतीश गौतम
अलीगढ़। एएमयू को लेकर हमलावर रहने वाले सांसद सतीश गौतम ने शनिवार को खैर में सीएम की जनसभा में एक बार फिर एएमयू को निशाना साधते दिखे। शुक्रवार को एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद ने कहा कि लोग मिठाई बांट रहे हैं, खुशियाँ मना रहे हैं। अरे पहले अपनी जमीन तैयार कीजिये। जिस जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी हुई है, वो जाट शिरोमणि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की है। सांसद बोले, मेरा लक्ष्य है कि जब हमारे बच्चे ही नहीं हर हिंदू भाई यूनिवर्सिटी में पढ़ेगा और ये लक्ष्य एक दिन जरूर पूरा करके दिखायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।