Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aligarh Saas damad did not get entry in Village left UP reached Gujarat to live together

साथ रहने की जिद पर अड़े सास-दामाद को गांव में नहीं मिली एंट्री तो यूपी छोड़कर ही चले गए

यूपी के अलीगढ़ से साथ भागे सास-दामाद अब साथ रहने की जिद पर अड़े हैं। गांव वालों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया। घर वालों ने भी रिश्ता तोड़ लिया। ऐसे में दोनों ने यूपी ही छोड़ दिया और अब साथ रहकर नया जीवन शुरू कर लिया है।

Srishti Kunj संवाददाता, अलीगढ़Fri, 25 April 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
साथ रहने की जिद पर अड़े सास-दामाद को गांव में नहीं मिली एंट्री तो यूपी छोड़कर ही चले गए

यूपी के अलीगढ़ में मडराक क्षेत्र से फरार होने के बाद चर्चित हुई सास-दामाद की जोड़ी अब केवल यूपी में नहीं यू-ट्यूब पर भी छा गई है। हालांकि, दोनों अब यूपी छोड़ चुके हैं। वहीं, यूट्यूब पर 20 से अधिक अलग-अलग राजस्थानी गायकों ने इस प्रकरण पर गाने लॉन्च किए हैं। सभी ट्रेंडिंग पर हैं, जिन्हें लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा है कि सास और दामाद की ये जोड़ी अब बिहार या गुजरात में कहीं जाकर बस गई है। दोनों ने साथ में नया जीवन शुरू कर लिया है।

बता दें कि मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की रहने वाली सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार होने के बाद 10 दिन बाद लौटी थी। दोनों को गांव में घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद से दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वे कहां गए। लेकिन, चर्चा थी कि दोनों यूपी से चले गए। दोनों ने भले ही गोपनीय रूप से नया जीवन शुरू कर दिया हो, मगर इनकी चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई।

यू-ट्यूब पर राजस्थान के जयपुर के एक सिंगर ने इन पर गाना बनाया। बाकायदा उन्होंने लिरिक्स लिखे और गीत गाकर उसे लॉन्च किया। इसे देखकर अन्य कई लोगों ने गाने बना दिए, जो वायरल हो रहे हैं। एक सिंगर ने बातचीत में कहा है कि दूसरों को देखकर गाना बनाया था, जो कई लोगों ने शेयर किया है। 93 हजार से अधिक लोग गाने को सुन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग, विकराल हुईं लपटें, मची चीख पुकार

दामाद बेदखल

दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी ने अपना गांव छोड़ दिया। युवक को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है। सास ने दामाद के साथ रहने का फैसला किया। राहुल के पिता होरीलाल ने कहा कि ये रिश्ता उनको स्वीकार नहीं है। मेरे लिए बेटा मर गया है। उस दिन सास-दामाद ने पड़ोस के गांव में रात काटी।

चर्चा है कि दोनों दो दिन तक आसपास के गांवों में ही रहे। फिर यूपी से चले गए और नया जीवन शुरू कर लिया है। हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस को कोई खबर है और न ही युवक के पिता को कोई जानकारी है। पिता के अनुसार उन्होंने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें