लो और स्लो वोटिंग को लेकर सपा अलर्ट, चुनाव आयोग से कहा- हिजाब, बुर्का या नकाब पुलिस वाले न हटाएं
- मतदान के दौरान पुलिस द्वारा मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की वजह से वोटरों के बिना वोट डाले लौटने, धीमे और कम मतदान को लेकर उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी अलर्ट है। बुधवार को मतदान है।
चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की वजह से स्लो या लो मतदान की पहले की शिकायतों के मद्देनजर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी विधानसभा के उपचुनाव से पहले अलर्ट है। पहले के कई चुनावों में सपा ने पुलिस पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से उसके वोटर घर से नहीं निकलते हैं या फिर बिना वोट डाले ही लौट जाते हैं। समाजवादी पार्टी (एसपी) ने राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के मतदान से पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव नियमों का पालन सुनिश्चित करने कहा कहा है ताकि वोटर की पहचान जांचने का काम निर्धारित तरीके से सिर्फ चुनाव अधिकारी करें, ना कि पुलिस महिला वोटरों का हिजाब या नकाब हटाकर देखे।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पुलिस प्रशासन को निर्देश देने की मांग की है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिला वोटरों की पहचान के लिए कोई पुलिस वाला हिजाब या नकाब उठाकर चेक ना करे। पार्टी ने कहा है कि मतदाताओं की पहचान देखना चुनाव करा रहे अधिकारियों का काम है, ना कि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस वालों का। आयोग को लिखी चिट्ठी में सपा ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारियों को मिलने वाली निर्देश पुस्तिका का हवाला दिया है और कहा है कि वोटरों की पहचान पुलिस को नहीं करनी चाहिए।
‘लाल कार्ड बांट वोटरों पर दबाव बना रहे’, मतदान से ठीक पहले अखिलेश का आरोप; EC से की शिकायत
सपा ने कहा है कि पुस्तिका के प्वाइंट चार से स्पष्ट है कि पुलिस ने हिजाब या नकाब हटवाकर जब पहचान की जांच की तो वो गलत था। इससे वोटरों में भय का माहौल बनता है जिसके कारण कई वोटर बिना मतदान के ही लौट जाते हैं। इस वजह से मतदान प्रतिशत कम होता है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस मसले को गंभीरता से लेना चाहिए। चांद ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में स्पष्ट और सख्त आदेश जारी होना चाहिए और उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
यह बाबा साहब और 'बाबा' को मानने वालों के बीच की लड़ाई है, उपचुनाव में अखिलेश का योगी पर निशाना
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होना है जिसके लिए मतदान दल पहुंचने लगे हैं। इन नौ सीटों में चार सीट सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी पर पहले सपा के विधायक थे। फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एमएलए थे। मीरापुर सीट भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के पास थी। सबके नतीजे 23 नवंबर को मतगणना के बाद आएंगे।