Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav says Nitish Kumar brought him with Congress led India Alliance and JDU went with BJP

हमें इंडिया गठबंधन में लाकर खुद चले गए; अखिलेश को अब भी नीतीश की वापसी की आस

  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ही उन्हें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:14 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार उन्हें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ चले गए। नीतीश की वापसी की अखिलेश को अब भी उम्मीद है और उन्होंने कहा कि समय पर चीजें बदलती हैं। सपा अध्यक्ष ने समाचार चैनल एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में जाति जनगणना के सवाल पर नीतीश के जाति आधारित सर्वेक्षण की तारीफ की और कहा कि बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है।

अखिलेश ने कहा- “बिहार ने अगर रास्ता दिखाया तो देश को देखना चाहिए और जाति जनगणना करानी चाहिए।” जब उनसे नीतीश के काम की तारीफ पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने कहा- “नीतीश कुमार की तारीफ तो तब और ज्यादा होगी, जब वो उनका साथ छोड़कर आएं। क्योंकि वही हमें लेकर इंडिया गठबंधन में गए थे। उन्हीं के कहने से मैं इंडिया गठबंधन में गया था। अब वो हमें छोड़कर चले गए। हम तो नहीं बदले, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए।”

अखिलेश ने नीतीश से मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने कहा, जेपी सेंटर पर बवाल बढ़ा

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार के वापस लौटने के सवाल पर कहा- “समय पर चीजें बदलती हैं। कभी हमारे साथ थे, आज हमारे साथ नहीं हैं। देश के बहुत सारे नेताओं पर भरोसा है कि वो साथ आएंगे। कोई बातचीत नहीं हो रही है।”

कोलकाता में ममता संग लंच, अखिलेश के साथ लखनऊ में डिनर; नीतीश-तेजस्वी की विपक्षी एकता की खिचड़ी पकेगी?

इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस के नेता मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में जाति जनगणना के आंकड़े छुपाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि पहले क्या हुआ, पहले किस नेता ने क्या किया, उसमें वो नहीं जाना चाहते। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी जागरूक है, वो पारदर्शी समाज के दौर में चल रही है। सोशल मीडिया का हस्तक्षेप इतना ज्यादा है कि आप कोई बात नहीं छिपा सकते। भाजपा को ये मौका मिला है। जाति जनगणना हो। सपा की बात रही है कि जातिगत जनगणना हो, इससे देश और मजबूत दिखाई देगा।

बीजेपी से देश को मुक्ति चाहिए, साथ मिलकर चलेगा यूपी-बिहार, अखिलेश से मिलने के बाद बोले नीतीश कुमार

जब 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे अखिलेश से उनके नेतृत्व वाली सरकार में भी इस पर काम ना होने का सवाल पूछा गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उस समय उम्मीद थी कि केंद्र सरकार दिए गए भरोसे पर खरा उतरेगी। उस समय सदन में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालू यादव और दक्षिण भारत के सारे नेताओं ने कहा था कि जाति जनगणना कराई जाए। सरकार ने आश्वासन दिया। डेटा कलेक्ट हुआ लेकिन सार्वजनिक नहीं हुआ। उम्मीद है कि इस जनगणना में जातियों की गिनती होगी और उसका डेटा शेयर भी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें