Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s seat Karhal sp Candidate decided Ram Gopal reached and announced tej pratap yadav name

अखिलेश यादव की सीट पर सपा प्रत्याशी तय, करहल पहुंचे रामगोपाल ने किया नाम का ऐलान

अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट पर प्रत्याशी का ऐलान सोमवार को हो गया। करहल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इस सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on
अखिलेश यादव की सीट पर सपा प्रत्याशी तय, करहल पहुंचे रामगोपाल ने किया नाम का ऐलान

अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट पर प्रत्याशी का ऐलान सोमवार को हो गया। दिवाकर समाज के सम्मेलन में भाग लेने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही यह भी कहा कि सभी लोग मिलकर उन्हें ही जिताएं। रामगोपाल के इस बयान के बाद करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा के चेहरे की तस्वीर साफ हो गई है।

सपा दिवाकर समाज के सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी। कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं। शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें:अखिलेश का करहल से इस्तीफा, कन्‍नौज के सांसद बने रहेंगे

भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं। भाजपा के इशारे पर जो भी अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं व्यवस्था प्रवर्तन होने के बाद यह सभी जेल में होंगे। कार्यक्रम संयोजक सुमन दिवाकर ने कहा कि पार्टी ने दिवाकर समाज को सम्मान दिया है। विधानसभा उपचुनाव में समाज पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेगा। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर को तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कौन हैं तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। तेज प्रताप यादव 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे। मैनपुरी लोकसभा सीट का सारा काम वे ही देखते थे। तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से वर्ष 2015 में हुई थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भई इस शादी में शामिल हुए थे।

तेज प्रताप का का जन्म 21 नवंबर 1987 को हुआ था। तेज प्रताप ने अपना राजनीतिक करियर वर्ष 2004 में शुरू किया था। सबसे पहले वे क्षेत्र पंचायत सदस्य सैफई से निर्विरोध चुने गए थे। वर्ष 2012 में सैफई के ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए थे। उन्होंने दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा ग्रहण की है। वर्ष 2005 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। 2008 में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बीकॉम किया था। उसके बाद वर्ष 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें