Akhilesh Yadav s reply to CM Yogi Those who consider it part time should not do politics उन्हें राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं, सीएम योगी पर अखिलेश यादव का हमला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s reply to CM Yogi Those who consider it part time should not do politics

उन्हें राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं, सीएम योगी पर अखिलेश यादव का हमला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक बार फिर शब्द बाण चले हैं। योगी ने इंटरव्यू में अखिलेश पर कई निशाने साधे तो सपा प्रमुख ने भी राजनीति फुल टाइम जॉब नहीं वाले योगी के बयान पर हमला किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं, सीएम योगी पर अखिलेश यादव का हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि राजनीति उनके लिए 'फुल टाइम जॉब' नहीं है और वह दिल से योगी हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है। अखिलेश यादव अक्सर आरोप लगाते हैं कि भाजपा के दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उनका इशारा दिल्ली और लखनऊ के बीच मतभेदों को लेकर होता है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव के इन आरोपों का भी जवाब अपने इटरव्यू में दिया था।

सीएम योगी ने 'पीटीआई-भाषा' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान उनके और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी की वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां पर बैठा रह सकता हूं? उन्होंने यह भी कहा कि बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल सकता है किसी का मुंह बंद थोड़े ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खुद लिख रही, योगी का बड़ा हमला, राहुल पर निशाना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा उनको समर्थन दिए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर, आदित्यनाथ ने कहा कि जो भारत के प्रति निष्ठावान होगा, आरएसएस उसको पसंद करेगा, जो भारत के लिए निष्ठावान नहीं होगा, आरएसएस उसको रास्ते पर लाने के लिए, सन्मार्ग पर लाने के लिए प्रेरणा ही दे सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्राथमिक काम उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करना है जो उनकी पार्टी ने उन्हें सौंपा है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए यहां रखा है।

आदित्यनाथ ने संभावित प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रति बढ़ते समर्थन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राजनीति मेरे लिए एक 'फुल टाइम जॉब' नहीं है। इस समय मैं यहां काम कर रहा हूं लेकिन वास्तविकता में मैं हूं तो एक योगी ही। अखिलेश यादव ने उनके इसी बयान को लेकर एक्स पर लिखा कि दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।