Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s family Tej Pratap Singh owner of Rs 50 crores 2.5 kg jewelery in the house

अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह 50 करोड़ के मालिक, घर में 2.5 किलो जेवरात

मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप सिंह यादव 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास एक करोड़ से अधिक के 2.5 किग्रा सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 240 ग्राम सोने के आभूषण हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप सिंह यादव 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास एक करोड़ से अधिक के 2.5 किग्रा सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 240 ग्राम सोने के आभूषण हैं। तेजप्रताप के पास दो कार हैं। कृषि, व्यापार और निवेश के जरिए उनकी आजीविका चलती है। आवेदन के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया गया है, उसके पांच वर्ष के इनकम टैक्स रिटर्न में तेजप्रताप की इनकम पांच वर्षों में घटी है।

अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य के अलावा तेजप्रताप यादव की पहचान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद के रूप में भी है। उनकी शादी लालू की बेटी राज लक्ष्मी से हुई है। चुनावी हलफनामे के अनुसार तेज के पास पांच लाख रुपये की और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास दो लाख रुपये की नकदी है। तेजप्रताप के बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 84 हजार, इंडियन बैंक में 45 हजार, इटावा कॉपरेटिव बैंक में 2.23 लाख, एसबीआई दिल्ली में 42 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में 5.49 लाख, पीएनबी सैफई में 14 हजार, स्टेट बैंक सैफई में 2.51 लाख, बैंक ऑफ इंडिया सैफई में 19 हजार, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 27 हजार, एसबीआई में 1.05 लाख, एचडीएफसी मैनपुरी में 51 हजार रुपये जमा है। इसके अलावा पीएनबी सैफई में 4.10 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में 20 लाख और ग्राम्य विकास बैंक में दो लाख रुपये की एफडीआर है।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप के नामांकन में जुटा पूरा यादव परिवार, अखिलेश के साथ डिंपल भी आईं नजर

तेजप्रताप ने लिया है 13.50 लाख का लोन

इसके अलावा एलोरा एडिविल में 50 हजार, अंकुर राइस इंडस्ट्रीज इटावा में 2.90 लाख, अनुराग ऑटो मोबाइल सैफई में 54.76 लाख रुपये के शेयर भी हैं। तेजप्रताप की एलआईसी की 10 लाख की पॉलिसी है। उन्होंने अनुराग ऑटो मोबाइल से 10 लाख, गोपाल कृष्णा कोल्ड स्टोरेज से 3.50 लाख का लोन भी ले रखा है। तेजप्रताप और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी को गहनों का बड़ा शौक है।

नोएडा के गेटवे टॉवर में हैं फ्लैट

तेजप्रताप के पास 4.40 करोड़ के 2.400 किग्रा सोने के गहने हैं। उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के 15 लाख रुपये कीमत के गहने हैं। तेजप्रताप के पास 15 लाख रुपये की जीप है और 35 लाख रुपये की किया कार है। इसके अलावा तेजप्रताप और राजलक्ष्मी के पास नोएडा के गेटवे टॉवर में फ्लैट भी हैं। तेजप्रताप के नाम लरखौर में 41.28 लाख, मुचेहरा 54.46 लाख, 1.44 करोड़, नायकपुर में 54.13 लाख, मढ़ैया में 20.22 लाख, अमरसीपुर में 40 लाख रुपये कीमत की जमीन भी है।

लीड्स यूनिवर्सिटी यूके से किया है एमबीए

एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बीकॉम और लीड्स यूनिवर्सिटी यूके से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले तेजप्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी से शादी की है। कृषि, व्यापार और निवेश उनकी आय का जरिया है। वह 5 करोड़ 3 लाख 72 हजार और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी 1 करोड़ 13 लाख 15 हजार रुपये सकल मूल्य की संपत्ति के मालिक हैं।

5 करोड़ से अधिक की पैतृक संपत्ति

तेजप्रताप 50372000 रुपये की पैतृक संपत्ति के मालिक हैं, इसके अलावा उन्होंने एक करोड़ 32 लाख रुपये की संपत्ति स्वयं खरीदी है। उनकी पत्नी राजलक्ष्मी 1 करोड़ 13 लाख 15 हजार की पैतृक संपत्ति तथा एक करोड़ की संपत्ति उन्होंने स्वयं खरीदी है। उन्होंने 3 करोड़ 64 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति विरासत में भी मिली है।

वित्तीय वर्ष कुल आय

2018-19 2098600

2019-20 2208660

2020-21 1197070

2021-22 2178730

2022-23 1214870

अगला लेखऐप पर पढ़ें