Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav s big allegation deliberately created ruckus in Sambhal to hide kundarki s rigging

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप-कुंदरकी की धांधली छिपाने को संभल में जानबूझकर कराया बवाल

  • अखिलेश यादव ने कहा कि संभल मे जानबुझकर आज सुबह सर्वे टीम को भेजा गया। जबकि एक बार सर्वे हो चुका था। फिर आज किस बात का सर्वे कराया गया। चुनाव की धांधली जनता के सामने न आ जाये इसलिये जानबूझकर सर्वे टीम को भेजा गया। बवाल में 1 युवक की मौत भी हुई है। दूसरे साइड की कोई सुनने वाला नहीं है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:55 PM
share Share

Akhilesh Yadav Reaction on Sambhal Bawal: यूपी के संभल में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर रविवार की सुबह हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में हुई धांधली को दबाने के लिए आज जानबूझकर सर्वे टीम भेजी गई और बवाल हो गया। उन्‍होंने कहा कि दु:ख की बात है कि इस घटना में एक नौजवान की जान चली गई और कई लोग घायल हैं। कहा कि यह घटना मुद्दे को भ्‍टकाने के लिए जानबूझकर कराई गई है।

लखनऊ में बुलाई एक प्रेस कांफ्रेन्‍स में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संभल मे जानबुझकर आज सुबह सर्वे टीम को भेजा गया। जबकि एक बार सर्वे हो चुका था। फिर आज किस बात का सर्वे कराया गया। चुनाव की धांधली जनता के सामने न आ जाये इसलिये जानबूझकर सर्वे टीम को भेजा गया। बवाल में एक युवक की मौत भी हुई है। दूसरे साइड की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कुंदरकी मे जबरदस्त धांधली कराई गई है। भाजपा का हारने का डर उसी दिन साबित हो गया था जिस दिन पीडीए के अधिकारी-कर्मचारी हटाये जाने लगे थे। यह नए जमाने की ईवीएम धांधली है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव में एक विधायक को भी अपमानित होना पड़ा। जिनकी अंगुली पर निशान नहीं हैा उनके भी वोट डाले गए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। जांच हो जाए तो पता चलेगा कि एक ही व्‍यक्ति ने बटन दबा दिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रविवार को अपनी व्‍यथा सुनाने लखनऊ आ रहे लोगों को पुलिस ने सीतापुर में रोक दिया। सरकार नहीं चाहती कि उपचुनाव में धांधली की चर्चा हो। उन्‍हें पता था कि कुंदरकी से आ रहे लोगों का लखनऊ में प्रेस से सामना हो जाएगा इसलिए उन्‍हें रोक दिया गया। संभल में जानबूझकर ये कराया गया ताकि चुनाव की बेईमानी पर चर्चा ना हो सके। सब कुछ जानबझकर कराया गया। जिस जीत के अंदर छल होता है, उसके पीछे नाटक होता है। ऐसी जीत जीतने वाले को भी कमजोर करती है। बिना जमीर के जीने वाले खोखले होते हैं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कुंदरकी में सपा के वोटर्स को रोक दिया गया। उन्‍होंने कहा कि सपा के वोटरों को बूथ तक नहीं पहुंचने दिया। उन्‍होंने वोट नहीं डाला तो किसने डाला। बड़ा सवाल है। उन्‍होंने कहा कि दो तरह की पर्चा बनी थी। आप भाजपा के बूथ देख लीजिए। उन्‍होंने बूथ कैप्‍चर करके अपने बूथों पर 90 प्रतिशत तक वोट डलवा लिए। हमारे बूथों पर 12, 13 प्रतिशत वोट पड़े। क्‍या पुलिस भाजपा के वोटरों को गोदी में उठाकर ले जा रही थी।

जिन अफसरों ने धांधली की, कागज उनका पीछा नहीं छोड़ेगा

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन अधिकारियों ने उपचुनाव में धांधली की है कागज उनका पीछा नहीं छोड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग में सारी रिकॉर्डिंग रखी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें