Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav plans to make samajwadi party a national party will field candidates in jammu kashmir elections

अखिलेश यादव ने सपा के लिए बनाया बड़ा प्‍लान, जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव में आजमाएंगे ये दांव

  • सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की मुहिम अखिलेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से शुरू करने जा रहे हैं। वह इस बार वहां 23 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेंगे। इसमें 5 सीटें तो जम्मू में 18 सीटें कश्मीर में हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताMon, 16 Sep 2024 12:14 AM
share Share

Akhilesh Yadav's plan for Samajwadi Party: अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा प्‍लान बनाया है। इस प्‍लान का पहला दांव वह जम्‍मू कश्‍मीर चुनाव में आजामाएंगे। सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की मुहिम अखिलेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से शुरू करने जा रहे हैं। वह इस बार वहां 23 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेंगे। इसमें पांच सीटें तो जम्मू में 18 सीटें कश्मीर में हैं। पार्टी ने पीडीए के आधार पर प्रत्याशी उतारे हैं। सपा ने जम्मू-कश्मीर में पहले कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन में कुछ सीटें पाने की कोशिश की, लेकिन वहां एक भी सीट नहीं मिली। इस कारण सपा ने चुनाव अकेले ही लड़ने का निर्णय लिया है।

हालांकि इस कारण देर हो गई और पहले चरण में नामांकन का वक्त निकल गया लेकिन इसके बाद अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने वहां पूरी ताकत लगा दी है। अखिलेश यादव यहां चुनाव रैलियां करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही अपनी पार्टी के कद्दावर नेताओं को प्रचार में भेज दिया है। हर विधानसभा सीट के लिए एक-एक नेता को यहां से भेजा जा रहा है। पार्टी सांसद डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, इकरा हसन की जनसभाएं कराने की तैयारी है। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए केवल सीट ही नहीं वोट शेयर भी अहम होता है। इसलिए ज्यादा सीटों पर लड़ने के पीछे शायद यही मंशा है कि हर सीट पर कुछ न कुछ वोट हासिल हो सकते हैं। साथ ही पार्टी की जड़ें भी मजबूत होंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक पार्टी ने शुरुआत देर से की है, समय रहता तो हम लोग सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारते लेकिन इन सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी

हजरतबल, बडगाम, बीरवाह, हब्बाकदल, ईदगाह, बारामूला, बांदीपोरा, वागूरा खीरी, करनाह, पत्तान, कुफवाड़ा, गुलमर्ग, रफीबाद, त्रिहगम, लोलाब, बिसनाह, विजयपुर, उधमपुर वेस्ट, चेन्नई, नगरोटा।

इनका कहना है

सपा के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष जिया लाल वर्मा कहते हैं कि हमारा मुद्दा स्टेट हुड को वापस दिलाना है। जातिगत जनगणना भी मुद्दा है। यहां के युवाओं को रोजगार दिलाना है और जम्मू व कश्मीर दोनों जगह जो नफरत की राजनीति हो रही है, उसे खत्म करना है। सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का रास्ता इसी राज्य से निकलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें